Maha Kumbh Mela 2025: नैनी के अरैल में प्रयागराज नगरी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के अनुभव को और भी खास बनाने के लिए 18 फिट ऊंचे डोम सिटी बनाया जा रहा है.
Maha Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. सूबे की योगी आदित्यनाथ की सरकार महाकुंभ को सनातन धर्म का सबसे बड़ा आयोजन बनाने के लिए हर तरह की तैयारियां कर रही है. ऐसे में प्रयागराज नगरी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के अनुभव को और भी खास बनाने के लिए डोम सिटी बनाया जा रहा है. इस डोम सिटी की ऊंचाई 18 फिट होने वाली है.
डोम सिटी में लग्जरी होटल जैसी आधुनिक सुविधाएं
दरअसल, प्रयागराज नगरी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए उत्तर प्रदेश का पर्यटन विभाग जमीन से 18 फिट ऊंचा डोम सिटी का निर्माण कराया जा रहा है. डोम सिटी से श्रद्धालु और पर्यटक 360 डिग्री पर महाकुंभ की छटा को निहार सकेंगे. पर्यटन विभाग के मुताबिक ओर से इस डोम सिटी की लागत 50 करोड़ रुपये आएगी. पर्यटन विभाग के इस नए प्रयोग से श्रद्धालु और पर्यटक विहंगम दृश्य को देख सकेंगे.
प्रयागराज के पौराणिक महत्व के स्थानों में से एक लेटे हुए हनुमान जी का मंदिर है, जिसमें हनुमान जी की प्रतिमा विश्राम की अवस्था में है। यहां मंदिर के परिसर में शिव परिवार के साथ ही भैरव, काली माता, दुर्गा माता सहित नवग्रह की प्रतिमाएं भी स्थापित हैं।
— Maha Kumbh (@MahaKumbh_2025) December 18, 2024
श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु… pic.twitter.com/8GPFDqI2ri
इस डोम सिटी का निर्माण तेजी से नैनी के अरैल इलाके में किया जा रहा है. 18 फीट की ऊंचाई के साथ ही यह चार लाख हजार स्क्वायर फीट फैला होगा. पर्यटन विभाग के मुताबिक इसमें एक बार में कुल दौ सौ लोग ठहर सकेंगे. पर्यटन विभाग ने दावा किया है कि इसमें लग्जरी होटल जैसी आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. इन सुविधाओं के साथ श्रद्धालु महाकुंभ के भव्य और दिव्य स्वरुप का अलग अंदाज में आनंद ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh में हवा से भी होगी श्रद्धालुओं की सुरक्षा, परिंदे भी नहीं मार सकेंगे पर, जानें क्या है प्लान
40 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद
गौरतलब है कि कुछ दिन बाद प्रयागराज के संगम तट आयोजित होने वाले इस आस्था के सबसे बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक समागम में तप, साधना और संयम की त्रिवेणी प्रवाहित होगी. इस महाकुंभ मेले के आयोजन की शुरुआत अगले साल पौष पूर्णिमा के दिन यानी 13 जनवरी को होगी और महाशिवरात्रि यानी 26 फरवरी तक श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे.
12 साल में आयोजित होने वाले इस महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए सूबे की सरकार और पर्यटन विभाग ने युद्ध स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. प्रदेश सरकार का दावा है कि डोम सिटी और होमस्टे जैसे नए प्रयोगों के साथ न केवल श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर अनुभव देंगे, बल्कि प्रयागराज को पर्यटन के मानचित्र पर भी नई पहचान दिलाएंगे.
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh में 40 करोड़ लोगों की मदद करेगा AI, जानें कैसे उत्तर प्रदेश सरकार ने किया कमाल
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram