Farmer Protest: न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत कई अन्य मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच बुधवार को किसानों पंजाब में ‘रेल रोको’ प्रदर्शन कर रहे हैं.
Farmer Protest: न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत कई मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा के किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके पहले 101 किसानों का जत्था शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए रवाना हुआ, लेकिन उन्हें हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर ही रोक दिया. इसके बाद से किसानों ने अपना मार्च वापस ले लिया. इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंढेर की अगुवाई में पंजाब में दोपहर 12 बजे ‘रेल रोको’ प्रदर्शन शुरू हो चुका है, जो 3 बजे तक चलेगा. उन्होंने पंजाब के लोगों से 18 दिसंबर को किसानों की ओर से किए जाने वाले ‘रेल रोको’ आंदोलन में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील भी की है.
प्रदर्शन जारी
पंजाब के किसानों का पूरे राज्य में प्रदर्शन शुरू हो गया है. इस दौरान सुनाम में रेलवे स्टेशन से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें किसानों को पटरियों पर बैठे देखा जा रहा है. पंजाब में किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि बुधवार को 3 बजे तक ‘रेल रोको’ प्रदर्शन चलेगा. उन्होंने पंजाब के लोगों से इस विरोध में शामिल होने की अपील की. किसान ये प्रदर्शन केंद्र सरकार पर अपनी मांगें मानने का दबाव बनाने के लिए कर रहे हैं. ऐसे में अमृतसर, पठानकोट, लुधियाना, मोगा, जालंधर, गुरदासपुर, होशियारपुर, पटियाला और मोहाली में किसानों का प्रदर्शन जारी है.
कांग्रेस पर लगाए आरोप
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने ‘रेल रोको’ प्रदर्शन को लेकर पंजाब के सभी लोगों से अपील की है कि जिनका घर रेलवे ट्रैक के पास है वो अपने नजदीकी रेलवे क्रॉसिंग और रेलवे स्टेशनों को दोपहर 12 से 3 बजे तक बंद कर दें. उन्होंने न केवल केंद्र पर बल्कि लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी किसानों के लिए पार्टी के वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया है. सरवन सिंह पंढेर ने आगे कहा कि अगर हम ये मोर्चा जीतना चाहते हैं और मोदी सरकार को झुकाना चाहते हैं तो ये रेल रोको आंदोलन को सफल बनाना होगा.
यह भी पढ़ें: किसानों के ताजा कदम से पंजाब से दिल्ली तक हड़कंप, हरियाणा के कई हिस्सों में इंटरनेट प्रभावित