Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की. अब फैन्स को इसकी ओटीटी रिलीज का इंतजार है.
18 December, 2024
Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के बाद ओटीटी पर डेब्यू करने के लिए तैयार है. अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी ये हॉरर-कॉमेडी फिलम दीवाली के दिन रिलीज हुई थी. 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘भूल भुलैया 3’ दुनिया भर में 388.9 करोड़ रुपये की कमाई की. ठीक-ठाक रिव्यू के बाद फिल्म को इसकी आकर्षक कहानी और शानदार प्रदर्शन के लिए सराहा गया. रिलीज़ के 19 दिनों के भीतर ही ‘भूल भुलैया 3’ ने 200 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली थी.
अब ओटीटी पर होगी रिलीज
कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन स्टारर ‘भूल भुलैया 3’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाने के लिए तैयार है. बाताया जा रहा है कि ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर जनवरी के लिए शेड्यूल की गई है. दरअसल, लोकप्रिय फ्रैंचाइज़ी की तीसरी किस्त का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर होने की खबर है. ऐसे में जो फैन्स इसे सिनेमाघरों में देखने से चूक गए वो अब घर बैठे ओटीटी पर ‘रूह बाबा’ को देख पाएंगे.
यह भी पढ़ेंः Sonakshi Sinha की परवरिश पर सवाल उठाने वाले की एक्ट्रेस ने लगाई क्लास, कहा- ‘ये मेरे पिता के ही संस्कार हैं जो मैं…’
लोगों को पसंद आया रूह बाबा
‘भूल भुलैया 3’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसमें कार्तिक आर्यन ने एक बार फिर ‘रूह बाबा’ के रूप में अपनी भूमिका दोहराई है. फ्रैंचाइज़ी ने तृप्ति डिमरी को फीमेल लीड के रूप में पेश किया. साथ ही ओजी ‘मंजुलिका’ विद्या बालन के साथ डांसिंग दिवा माधुरी दीक्षित ने अपने मूव्स से लोगों का खूब दिल जीता. इन सबके अलावा ‘भूल भुलैया 3’ में राजपाल यादव और विजय वर्मा भी अहम भूमिका में हैं. कार्तिक आर्यन की फिल्म की IMDb रेटिंग 5.2 है. वैसे ‘भूल भुलैया 3’ के साथ दीवाली पर रोहित शेट्टी की मल्टी स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया. ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और अक्षय कुमार जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ेंः Oscars 2025: आखिर क्यों हुईं ऑस्कर से ‘लापता लेडीज’ अब ‘संतोष’ दिला सकती है दिलासा