Home Sports R Ashwin कौन हैं? कपिल देव को पछाड़ा तो कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके; पढ़िये विदाई पर क्या बोले?

R Ashwin कौन हैं? कपिल देव को पछाड़ा तो कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके; पढ़िये विदाई पर क्या बोले?

by Sachin Kumar
0 comment
Ravichandran Ashwin Retirement

Ravichandran Ashwin Retirement : बतौर बल्लेबाज कई यादगार पारियां खेलने वाले आर अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच अचानक संन्यास लेकर अपने करोड़ों प्रशंसकों को चौंका दिया है हालांकि वह घरेलू क्रिकेट खेलते रहेंगे.

Ravichandran Ashwin Retirement : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक संन्यास का एलान कर दिया है. अश्विन को दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका मिला था लेकिन उनकी तरफ से अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला. बेहतरीन प्रदर्शन नहीं करने के बीच इसकी उम्मीद होने लगी थी कि उन्हें अगले टेस्ट मैच में जगह नहीं मिलेगी. साथ ही उनके क्रिकेट से संन्यास लेने की अटकलें तब तेज होने लगी थी जब उन्हें ड्रेसिंग रूम में इमोशनल होते हुए देखा गया था. क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले आर अश्विन ने घरेलू और विदेशों में अपनी फिरकी से कई रिकॉर्ड बनाए हैं. इसी बीच हम उनके क्रिकेट करियर के बारे में बताने जा रहे हैं जब उन्होंने तीनों फॉर्मेट में मैदान पर अपना जलवा बिखेरने का काम किया.

सबसे तेज लिए 400 विकेट

आर अश्विन टीम इंडिया के लिए ऑल राउंडर की भूमिका निभाते हैं और वह घरेलू क्रिकेट तमिलनाडु की टीम से खेलते हैं. साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वह राजस्थान रॉयल्स की तरफ खेलते हुए नजर आए थे. अश्विन क्रिकेट जगत में बड़ा नाम है और वह टेस्ट क्रिकेट में 50, 100, 150, 200, 250, 300, 350 और 400 विकेट लेने वाले सबसे तेज स्पिनर हैं. इसके अलावा आर अश्विन एक बल्लेबाज के तौर भी कामयाब रहे हैं उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 151 पारियों में 3503 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 124 रहा है, जिनमें 6 शतक और 14 अर्धशतक पारी भी खेली. इसके अलावा उन्हें वनडे क्रिकेट में 116 पारियों में से 63 बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला जहां उन्होंने 707 रन बनाए. इस दौरान अश्विन ने एक अर्धशतक जड़ा. वहीं, टी-20 फॉर्मेट में उन्होंने 19 बार बल्लेबाजी की जहां उन्होंने 184 रन बनाए. इसके अलावा आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव को काफी पीछे छोड़ दिया उन्होंने 106 मुकाबले में 537 विकेट लिए हैं और कपिल देव ने अपने करियर में 131 मुकाबले खेलकर 434 विकेट लिए थे. लेकिन अश्विन अनिल कुंबले का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए क्योंकि इस महान स्पिनर ने 132 मैचों में 619 विकेट लिए थे.

जानें विदाई प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले

रविचंद्रन आर अश्विन ने संन्यास लेने के बाद प्रेस कांफ्रेंस की और इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट के रूप में सभी प्रारूपों में और इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी दिन होगा. अश्विन ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट के लिए अभी भी मेरे अंदर काफी दमखम है, लेकिन मैं आगे का क्रिकेट क्लब स्तर पर खेलना पसंद करूंगा और मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट का काफी आनंद लिया है. साथ ही इस दौरान मैंने अपनी साथी क्रिकेटरों के साथ कई यादें भी बनाई हैं. भले ही मैंने बीते कुछ समय से उनमें से कुछ क्रिकेटरों को खो दिया हो. वहीं, आर अश्विन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि काफी सोचने के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया है. भारत की तरफ से खेलते हुए में मेरी एक अविश्वसनीय यात्रा रही है जो मेरे अविस्मरणीय क्षणों से भरी हुई है. साथ ही मेरे साथी क्रिकेटर, कोचों, बीसीसीआई और प्रशंसकों का अटूट समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद. अब आगे की चुनौतियों का इंतजार रहेगा और टेस्ट क्रिकेट मेरे दिल में बसा रहेगा.

यह भी पढ़ें- WPL Auction 2025: सिमरन शेख बनी WPL की सबसे महंगी खिलाड़ी, एक समय किट के लिए नहीं थे पैसे

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00