Laapataa Ladies out of Oscars 2025: आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हो चुकी है.
18 December, 2024
Laapataa Ladies out of Oscars 2025: 97वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर श्रेणी में शामिल भारतीय फिल्म ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो चुकी है. आपको बता दें कि इस फिल्म से फैन्स को काफी उम्मीदें थीं. हालांकि, किरण राव के निर्देशन में बनी ये फिल्म टॉप 15 फिल्मों की लिस्ट में शामिल नहीं हो पाई. हाल ही में अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) ने फिल्म के बाहर होने की घोषणा की है. बताया जा रहा है कि आमिर खान इससे दुखी हैं, क्योंकि इससे पहले ‘लगान’ फिल्म भी ऑस्कर के लिए गई थी, लेकिन उसे कोई पुरस्कार नहीं मिला था.
इस फिल्म ने बनाई टॉप 15 में जगह
ब्रिटिश-भारतीय फिल्म मेकर संध्या सूरी की फिल्म ‘संतोष’ ने टॉप 15 में अपनी जगह पक्की कर ली है. हालांकि, ये फिल्म ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करेगी. वहीं, टॉप 15 में जगह बनाने वाली फिल्मों में ‘एमिलिया पेरेज’, ‘आई एम स्टिल हियर’ (ब्राजील), ‘यूनिवर्सल लैंग्वेज’ (कनाडा), ‘वेव्स’ (चेक गणराज्य), ‘द गर्ल विद द नीडल’ (डेनमार्क) और जर्मनी की ‘द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग’ शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः Pushpa 2 के प्रीमियर में घायल हुए बच्चे को लेकर Allu Arjun ने जताई चिंता, कहा-‘मिलना चाहता हूं लेकिन…’
खास है 17 जनवरी की तारीख
ऑस्कर के लिए अंतिम नामांकन अगले साल यानी 17 जनवरी को घोषित किए जाएंगे. बात करें ‘लापता लेडीज’ के बारे में तो इस फिल्म में छाया कदम, रवि किशन और गीता अग्रवाल शर्मा लीड रोल में हैं. किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ का वर्ल्ड प्रीमियर साल 2023 टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. एक मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को हर तरफ से सराहना मिली.
इन फिल्मों का भी कटा पत्ता
‘लापता लेडीज’ को किरण राव के किंडलिंग प्रोडक्शंस, आमिर खान प्रोडक्शंस और जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है. इसी साल सितंबर में फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 29 फिल्मों की लिस्ट में से ऑस्कर के लिए ‘लापता लेडीज’ का नाम दिया था. इसमें रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की हिट फिल्म ‘एनिमल’, मलयालम फिल्म ‘आट्टम’ और कान्स विजेता ‘ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट’ का नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः Sonakshi Sinha की परवरिश पर सवाल उठाने वाले की एक्ट्रेस ने लगाई क्लास, कहा- ‘ये मेरे पिता के ही संस्कार हैं जो मैं…’