North India Weather Update: उत्तर भारत में आगामी कुछ दिनों के दौरान तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन हिमालयी क्षेत्र में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
North India Weather Update : दिल्ली-NCR समेत समूचे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल गया है. ठंड के साथ शीतलहर ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पहाड़ी राज्यों में शुमार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड में इजाफा कर दिया है. आलम यह है कि जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में न्यूनतम पारा माइनस 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि नदियों का पानी जमने लगा है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने की चेतावनी जारी कर दी है. बताया जा रहा है कि राजधानी दिल्ली में आगामी कुछ दिनों तक ठंड के साथ कोहरा और वायु प्रदूषण भी लोगों की दिक्कत बढ़ाएगा. इसका असर भी दिल्ली में देखने को मिल रहा है. बुधवार को सुबह वायु प्रदूषण के साथ लोगों को कोहरे का भी सामना करना पड़ा. वहीं, पूर्वी भारत में पूर्वी हवाएं चलेंगी और इस क्षेत्र का तापमान बढ़ेगा. IMD की वरिष्ठ वैज्ञानिक सोमा सेन का कहना है कि आगामी 19 दिसंबर से उत्तर भारत में कोहरा छाने की उम्मीद है, जबकि हवाओं में नमी के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 7 दिनों तक शीत लहर चलने की संभावना है,
हिमालय पर दस्तक देगा पश्चिमी विक्षोभ
IMD का पूर्वानुमान है कि बुधवार (18 दिसंबर) से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इसकी वजह से 21 और 22 दिसंबर के दौरान कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. 22 और 23 दिसंबर को पंजाब के कुछ इलाकों में जबकि 19-22 दिसंबर के दौरान पूर्वी राजस्थान में शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों में 21 दिसंबर तक शीत लहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति की संभावना भी बन रही है.
दिल्ली में 20 दिसंबर तक कोहरे का अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आगामी कुछ दिनों के दौरान दिल्ली-NCR के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं, शाम और रात के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में धुंध और हल्का कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने 19 और 20 दिसंबर को भी दिल्ली-एनसीआर में सुबह दौरान धुंध के साथ मध्यम स्तर से लेकर घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान वायु प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना नहीं है.
दिल्ली लोगों पर ‘संकट’
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में कड़ाके की ठंड शुरू होने वाली है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पहाड़ों पर एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) दस्तक देने वाला है. इससे पहले दिल्ली में कोहरे और वायु प्रदूषण का डबल अटैक देखने को मिल रहा है. पिछले कई दिनों से जारी शीतलहर के बीच मौसम विभाग की ओर से ठंड के मद्देनजर येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया गया है. IMD के वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 5 से 7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के विभिन्न हिस्सों में शीतलहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना बन सकती है. ऐसे में लोग सतर्क रहें और स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के विभिन्न हिस्सों में 19 और 20 दिसंबर को भी सुबह दौरान धुंध के साथ मध्यम स्तर से लेकर घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट IMD की ओर से जारी किया गया है. इसके साथ ही फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत एनसीआर के ज्यादातर शहरों में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. इस दौरान शाम और रात के वक्त भी धुंध देखी जा सकती है, लेकिन कोहरा हल्का रहने का अनुमान भी जताया गया है.
यह भी पढ़ें: Cold Wave Grips North India: उत्तर भारत में कब थमेगी Cold Wave? दिल्ली के लिए भी आई Bad News