Gujaraj Angioplasty News: पुलिस ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के दो लाभार्थियों की मौत होने के बाद आठ लोगों के बाद छह और गिरफ्तार कर लिया गया है.
Gujaraj Angioplasty News: गुजरात में बिना जरूरत एंजियोप्लास्टी करने का मामला गहराता ही जा रहा है. इस मामले में छह और लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के दो लाभार्थियों की मौत होने के मामले में आठ लोगों के बाद मंगलवार को छह और गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, जालसाजी और आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया गया है.
दो लोगों की मौत के बाद हुई गिरफ्तारी
दरअसल, 11 नवंबर को फेमस मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में कुल सात लोगों की एंजियोप्लास्टी की गई थी. उनमें से दो की मौत हो गई थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अस्पताल प्रबंधन ने जिन PMJAY यानी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के कार्डधारकों की एंजियोप्लास्टी की गई थी, उन्हें एंजियोप्लास्टी कर दी गई. इस दौरान 2 लोगों की मौत भी हो गई थी.
पुलिस को इस दौरान यह भी पता चला कि PMJAY कार्ड धारकों को बिना जरूरत के एंजियोप्लास्टी कराने को मनाने के लिए गांवों में मुफ्त जांच शिविर आयोजित किया जाता था. मामले के सामने आते ही तूल पकड़ता चला गया. वस्त्रपुर पुलिस ने इस मामले में 3 FIR दर्ज की और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू किया. जांच के दौरान पहले कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ें: 19 कूप, 36 पुरवे, 52 सराय और 68 तीर्थ… जानें संभल में क्यों मिलती है श्रद्धालुओं को पापों से मुक्ति
15 मिनट में PMJAY कार्ड बना कर सर्जरी
वहीं, अब मंगलवार को पुलिस ने बताया कि छह और लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि पहले मरीजों को सर्जरी के नाम पर डराया जाता था, ताकि सामान्य लोग भी सर्जरी कराने के लिए मान जाएं. अगर उन लोगों के पास PMJAY कार्ड नहीं है, तो 15 मिनट में कार्ड बना कर सर्जरी करके क्लेम ले लिया जाता था. अब इस मामले में अहमदाबाद, सूरत और भावनगर 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, अस्पताल ने पिछले साल PMJAY योजना के तहत 11 करोड़ रुपये कमाए. इसमें से 70 फीसदी राशि बिना जरूरत के लोगों की सर्जरी करने से आई है. पुलिस ने इस मामले में विजिटिंग कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. प्रशांत वजीरानी, अस्पताल के CEO राहुल जैन, मार्केटिंग डायरेक्टर चिराग राजपूत, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव मिलिंद पटेल समेत 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट का विस्तार, किन चेहरों को मिली सरकार में जगह? देखें पूरी लिस्ट
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram