Yogi Adityanath And Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी के फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन में फिलिस्तीन लिखा हुआ बैग ले जाने पर सीएम योगी ने पलटवार किया.
Yogi Adityanath And Priyanka Gandhi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर बहुत बड़ा हमला बोला है. संसद में फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन में फिलिस्तीन लिखा हुआ बैग ले जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ उत्तर प्रदेश के नौजवान इजराइल जा रहे हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही हैं.
इजराइल जाने वाले युवाओं की दी
गांरटी
दरअसल, उत्तर प्रदेश में इस वक्त शीतकालीन सत्र चल रहा है. इस दौरान मंगलवार को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन को संबोधित किया. अपने संबोधन के समय ही उन्होंने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक दिन पहले कांग्रेस की एक सांसद संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थी और हम उत्तर प्रदेश के युवा नौजवानों को इजराइल भेज रहे हैं.
उन्होंने जोर देकर कहा कि उत्तर प्रदेश के 5,600 से ज्यादा युवक इजराइल में काम करने गए हैं. साथ ही उन्होंने दावा किया कि उन युवाओं की सुरक्षा की गारंटी है. उन्होंने जिक्र किया कि हाल में इजराइल के राजदूत आए और उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश से और ज्यादा युवाओं को इजराइल ले जाना चाहेंगे क्योंकि वह इजराइल में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि दुनिया अब उत्तर प्रदेश की कौशल शक्ति को देख रही है.
यह भी पढ़ें: 19 कूप, 36 पुरवे, 52 सराय और 68 तीर्थ… जानें संभल में क्यों मिलती है श्रद्धालुओं को पापों से मुक्ति
फिलिस्तीन के राजदूत से की थी मुलाकात
दरअसल, एक दिन पहले केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद प्रियंका गांधी सोमवार को संसद में एक बैग लेकर पहुंची थी. इस पर लिखा था कि फिलिस्तीन आजाद होगा लिखा था. इसे लेकर विवाद भी देखने को मिला था. विवादों पर प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया भी दी थी. उन्होंने कहा था कि मैं कैसे और किस तरह के कपड़े पहनूंगी, इसे कोई और तय नहीं करेगा. सदियों से चल रही रूढ़वादी पितृसत्ता को मैं कभी नहीं मानती.
उन्होंने जोर देकर कहा था कि मैं जो चाहूंगी, वही पहनूंगी. गौरतलब है कि इससे पहले प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन के राजदूत के साथ मुलाकात भी की थी. नई दिल्ली स्थित फिलिस्तीन दूतावास के प्रभारी अबेद एलराजेग अबू जाजर ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा से उनके आवास पर मुलाकात की. इसी दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी को फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन में फिलिस्तीन लिखा बैग उपहार में दिया था.
यह भी पढ़ें: Maharashtra में बदली सियासी हवा, उद्धव ने बनाया खास प्लान; निशाने पर BJP और शिवसेना-शिंदे गुट
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram