Sonakshi Sinha : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी परवरिश पर सवाल उठाने पर एक्टर मुकेश खन्ना की आलोचना की है. इसके लिए सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया.
17 December, 2024
Sonakshi Sinha : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अभिनेता मुकेश खन्ना पर उनकी परवरिश और परिवार के खिलाफ अप्रिय बयान देने का आरोप लगाया है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि रामायण के बारे में उनकी कम जानकारी की वजह से भी मुकेश खन्ना उन्हें कई बार टारगेट कर चुके हैं. दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा साल 2019 में, अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले पॉपुलर क्विज़ शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) में पहुंचीं तब वो हिंदू महाकाव्य रामायण के बारे में एक सवाल का सही जवाब नहीं दे पाई थीं. मुकेश खन्ना, ने उस समय भी सोनाक्षी की आलोचना की थी.
मुकेश खन्ना ने याद किया पुराना किस्सा
हाल ही में RJ सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने इस घटना को याद करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी थी. अब सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मुकेश खन्ना को संबोधित करते हुए एक लंबा नोट पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- ‘प्रिय महोदय, मुकेश खन्ना जी… मैंने हाल ही में आपका बयान पढ़ा जिसमें आपने कहा कि ये मेरे पिता की गलती है कि मैंने सालों पहले एक शो में रामायण के बारे में सही जवाब नहीं दिया’. इसके अलावा एक्ट्रेस ने लिखा- ‘आप मेरे परिवार की वजह से खबरों में रहना चाहते हैं. अगली बार जब आप मेरे पिता की परवरिश के बारे में कुछ भी कहने का फैसला करें…तो कृपया याद रखें कि ये उन मूल्यों की वजह से ही है कि मैं बहुत सम्मानपूर्वक अपनी बात लिख रही हूं.’
यह भी पढ़ेंः इन TV एक्ट्रेसेस ने दो बार की शादी, किसी का टूटा दिल तो कोई बच्चों के साथ कर रही है लाइफ एन्जॉय
मुकेश खन्ना की बात पर हैरान
सोनाक्षी ने आगे लिखा- ‘केबीसी के वक्त मैं अपने जवाब को लेकर क्लियर नहीं थी. लेकिन मैं हैरान हूं कि मुकेश खन्ना भगवान राम द्वारा सिखाए गए क्षमा करने और भूलने के पाठ को कैसे भूल सकते हैं. अगर भगवान राम मंथरा और कैकेयी को माफ कर सकते हैं, रावण को भी माफ कर सकते हैं, तो निश्चित रूप से आप इस बेहद छोटी सी बात को भूल सकते हैं. ऐसा नहीं है कि मुझे आपकी माफी की आवश्यकता है.’
मुकेश खन्ना ने क्या कहा
आपको बता दें कि मुखेश खन्ना ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि रामायण के बारे में जानकारी नहीं होना सोनाक्षी की गलती नहीं है. ये उनके पिता की गलती है. उन्होंने अपने बच्चों को इस बारे में क्यों नहीं बताया? उन्हें इतना आधुनिक क्यों बनने दिया?
यह भी पढ़ेंः Pushpa 2 के प्रीमियर में घायल हुए बच्चे को लेकर Allu Arjun ने जताई चिंता, कहा-‘मिलना चाहता हूं लेकिन…’