Home National Cold Wave Grips North India: उत्तर भारत में कब थमेगी Cold Wave? दिल्ली के लिए भी आई Bad News

Cold Wave Grips North India: उत्तर भारत में कब थमेगी Cold Wave? दिल्ली के लिए भी आई Bad News

by JP Yadav
0 comment
उत्तर भारत में कब थमेगी Cold Wave? दिल्ली के लिए आई बुरी खबर; जानें देशभर के मौसम का हाल

Cold Wave Grips North India : आगामी दिनों में दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में जमीन पर पाला (Ground Frost) पड़ने की संभावना भी जताई जा रही है.

Cold Wave Grips North India : दिल्ली-एनसीआर समेत समूचा उत्तर भारत ठंड की चपेट में है. उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के करीब सभी राज्यों में शीतलहर दस्तक दे चुकी है. न्यूनतम तामपान 5 डिग्री सेल्सियस के करीब आ चुका है, जिससे दिल्ली समेत कई राज्यों में लोग कंपकंपी भी महसूस करने लगे हैं. इस बीच डॉक्टरों ने बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर रूप से बीमार लोगों को ठंड से बचने की खास सलाह दी है. विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ती ठंड और शीतलहर (IMD Weather Update) की चपेट में आने से बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर रूप से बीमार लोगों को अधिक दिक्कत हो सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है.

दिल्ली-एनसीआर के लोगों पर डबल अटैक

दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो वायु प्रदूषण लोगों की मुसीबत बढ़ाने लगा है. राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार चला गया है. इसके चलते दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (Graded Response Action Plan) लागू कर दिया गया है.GRAP-IV के तहत दिल्ली में कई सख्त प्रतिबंध लागू किए गए हैं. इनमें निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध शामिल है. इसके अलावा उद्योगों में प्रदूषणकारी गतिविधियों की रोकथाम और डीजल वाहनों के संचालन पर कड़े नियम शामिल हैं. एक ओर जहां वायु प्रदूषण ने दिल्ली के लोगों की मुश्किलें बढ़ाई हैं तो दूसरी ओर ठंड ने भी कहर बरपाया शुरू कर दिया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में भी शीतलहर का असर फिलहाल जारी रहेगा. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. इसके साथ ही अगले दो दिनों तक वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहेगी, क्योंकि हवा की गति धीमी ही रहेगी. इसमें जल्द सुधार होने की उम्मीद है.

कहां-कहां गिरा पारा?

IMD के अनुसार, उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में शीतलहर की स्थिति बरकरार है. पहाड़ी राज्यों के साथ-साथ मैदान इलाकों में भी कड़ाके की ठंड ने लोगों को प्रभावित किया है. उत्तर और पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में भी ठंड की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आई है. आगामी कुछ दिनों के दौरान हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, जम्मू कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, पश्चिमी राजस्थान और मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर की स्थिति की संभावना है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी कुछ दिनों के दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर से लेकर भीषण शीतलहर की स्थिति बन सकती है.

किन राज्यों में होगी बारिश?

मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में आगामी 12 से 24 घंटों के दौरान हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का भी अनुमान है. दक्षिण भारत के अहम राज्य तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है. मंगलवार ((17 दिसंबर) और बुधवार (18 दिसंबर) को तमिलनाडु में मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है.वहीं, आगामी 2 दिनों के दौरान दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटीय हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

जम्मू कश्मीर में कड़ाके की ठंड

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भीषण ठंड पड़ रही है. कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड से लोगों का बुरा हाल है. न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री से नीचे बना हुआ है. श्रीनगर शहर की बात करें तो न्यूनतम तापमान शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि गुलमर्ग में ये शून्य से चार डिग्री नीचे रहा. वहीं, पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उधर, IMD ने 26 दिसंबर तक मौमस शुष्क रहने का अनुमान जताया है, जबकि 21-22 दिसंबर की रात को घाटी के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है. घाटी में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है. इसके साथ ही अगले तीन दिनों तक कई जगहों पर शीतलहर चलने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: Delhi Pollution : दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली! ग्रैप-3 हुआ लागू; जानें क्या है इसके नियम?

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00