WPL Auction 2025: मुंबई के धारावी की रहने वाली सिमरन शेख महिला प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी के रूप में निखरी हैं.
WPL Auction 2025: मुंबई की रहने वाली क्रिकेटर सिमरन शेख ने कमाल कर दिखाया है. इस बार खेले जाने वाली महिला प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में वह सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं. ऐसे में गुजरात जाइंट्स ने उन्हें 1 करोड़ 90 लाख रुपये में खरीदा है. हालांकि, उनकी बेस प्राइज 10 लाख रुपये थी. पिछली बार सिमरन अनसोल्ड रह गई थीं.
वायरमैन हैं पिता
एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती में पली-बढ़ी सिमरन शेख, जिन्हें हमेशा ये सुनने को मिला कि क्रिकेट में लड़कियों की कोई जगह नहीं है, उनकी नीलामी ने ऐसा कहने वालों के मुंह पर ताला लगा दिया. सिमरन के पिता पेशे से एक वायरमैन हैं. हमेशा अपनी बेटी के साथ खड़े रहे और उसे अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया.
किट के नहीं थे पैसे
अपने सफर के बारे में बताते हुए सिमरन ने कहा कि क्रिकेट किट खरीदने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. इसके बावजूद सिमरन की प्रतिभा और कड़ी मेहनत ने उन्हें महिला सीनियर वन डे ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम में जगह दिला दी. मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने कहा कि ऑक्शन से एक रात पहले वो बस किसी भी टीम की ओर से खरीदे जाने की उम्मीद कर रही थीं. लेकिन जब से गुजरात जायंट्स ने उन्हें खरीदा तब फोन कॉल्स की लाइन लग गई. इस पर सिमरन ने कहा कि उनके पास अपनी खुशी जाहिर करने के लिए शब्द नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: डी गुकेश के लिए कितना मायने रखता है वर्ल्ड चेस चैंपियन बनना? जानें अपने सफर को लेकर क्या बोले