12 People Dead in Georgia : जॉर्जिया के एक रेस्तरां में 12 भारतीय नागरिकों की मौत ने हड़कंप मचा दिया है. शुरुआती जांच में पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है कि 12 लोगों की मौत किस वजह से हुई है.
12 People Dead in Georgia : अमेरिका के जॉर्जिया के एक रेस्तरां में 12 भारतीयों की मौत हो गई. मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि अभी तक शवों के ऊपर से किसी प्रकार का कोई चोट का निशान नहीं मिला है. लेकिन स्थानीय मीडिया ने पुलिस का हवाला देते हुए बताया कि कार्बन मोनो ऑक्साइड की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं, त्बिलिसी में भारतीय मिशन ने कहा कि सभी 12 पीड़ित भारतीय नागरिक थे. हालांकि, जॉर्जिया के आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि मरने वालों में 11 विदेशी और 1 जॉर्जिया नागरिक था.
दूसरी मंजिल पर मिले शव
बयान में कहा गया है कि सभी पीड़ित भारतीय रेस्तरां के कर्मचारी थे और उनके शव दूसरी मंजिल पर स्थित बेडरूम में पाए गए. भारतीय मिशन को कुछ देर पहले ही जॉर्जिया के पर्वतीय रिसॉर्ट गुडौरी में 12 भारतीय नागरिकों की मौत के बारे में जानकारी मिली है. साथ ही मिशन लगातार भारतीय नागरिकों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है, जिन्होंने अपने जान गंवाई है. घटना के बाद मिशन ने कहा कि हर संभव सहायता दी जाएगी.
कमरे के पास रखा गया जनरेटर
फिलहाल पुलिस ने जॉर्जिया के आपराधिक संहिता के अनुच्छेद 116 के तहत जांच शुरू कर दी है और इस धारा का मतलब साफ है कि लापरवाही की वजह से किसी की हत्या करना है. शुरुआती जांच से मिली जानकारी के अनुसार बेडरूम के पास एक बंद जगह में एक बिजली का जनरेटर रखा गया था जिसे शुक्रवार की रात को बिजली सप्लाई करने के लिए चालू किया गया था. अब मृत्यु का सही कारण पता लगाने के लिए फोरेंसिक मेडिकल जांच भी नियुक्त की गई है. फिलहाल फोरेंसिक मेडिकल की एक टीम मौके पर मौजूद लोगों से बात कर रही है और सबूत जुटाने का काम कर रही है.
यह भी पढ़ें- सीरिया के सहारे ईरान को सबक सिखाने चला US, जानें क्यों चुपचाप इराक पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री