UP News : सीएम योगी ने कहा कि मैं सिर्फ यही कहना चाहूंगा कि NCRB की रिपोर्ट में देखेंगे तो पता चलेगा कि साल 2012 से 2017 के बीच सांप्रदायिक दंगों की 815 घटनाएं हुईं और 192 लोग मारे गए.
UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानसभा में शीतकालीन सत्र की शुरुआत होने के बाद समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद से देश के सबसे बड़े सूबे में सांप्रदायिक दंगों में 97 से 99 फीसदी की कमी आई है. उन्होंने आगे कहा कि जो आकंड़े हमारे सामने हैं वह साफ बताते हैं कि प्रदेश में पिछली सरकार के मुकाबले दंगों में काफी कमी आई है और साल 2017 से लेकर अब तक कोई भी दंगा नहीं हुआ है.
BJP से पहले 815 घटनाएं घटी
सीएम योगी ने कहा कि मैं सिर्फ यही कहना चाहूंगा कि NCRB की रिपोर्ट में देखेंगे तो पता चलेगा कि साल 2012 से 2017 के बीच सांप्रदायिक दंगों की 815 घटनाएं हुईं और 192 लोग मारे गए. उन्होंने आगे कहा कि मैं इस पर बोलूंगा नहीं क्योंकि इससे पहले साल 2007-2011 के बीच सांप्रदायिक दंगों की 611 घटनाएं दर्ज की गई और इस दौरान सूबे में 121 लोगों की मौत हो गई. लेकिन बीते सात सालों में प्रदेश में छिटपुट घटना को छोड़कर कोई भी बड़ा दंगा नहीं हुआ.
राम के बिना अस्तित्व नहीं
वहीं, संभल हिंसा पर विपक्ष के सवालों पर सीएम योगी ने कहा कि संभल हिंसा के बारे में जो बताया गया है उसका हम कब तक सच छिपाने का काम करेंगे. हर व्यक्ति यह जानता है कि कोर्ट के आदेश पर सर्वे हो रहा था और जब हम बातचीत के दौरान राम-राम कहते हैं तो फिर यह सांप्रदायिक टिप्पणी कैसे हो सकती है? हम राम कहते हैं, जब मिलते हैं तो राम-राम कहते हैं और अंतिम यात्रा के दौरान राम नाम सत्य है कहते हैं. इसका मतलब साफ है कि राम के बिना हमारा अस्तित्व ही नहीं है.
यह भी पढ़ें- ‘जवाहरलाल नेहरू से जुड़े दस्तावेज लौटाएं सोनिया’ PM म्यूजियम की ओर से राहुल को लिखी गई चिट्ठी