Latest Kaleera Designs: आज हम आपके लिए कलीरे के कई यूनीक और लेटेस्ट डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आपके हाथों की शोभा दोगुनी हो जाएगी.
16 December, 2024
Latest Kaleera Designs: हर लड़की के लिए अपनी शादी का दिन बेहद खास होता है. यही वजह है कि वह अपने कपड़ों से लेकर ज्वेलरी और एक्सेसरीज का भी बड़े सोच-समझकर चुनाव करती है. खासकर कलीरे, शादी के दिन दुल्हन की खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कलीरे के कई यूनीक और लेटेस्ट डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आपके हाथों की शोभा दोगुनी हो जाएगी.
झूमर कलीरे
आजकल फ्लोरल कलीरे काफी ट्रेंड में हैं. शादी में फ्रेश फूलों से बने कलीरे आपको सादगी और ताजगी का एहसास कराते हैं. कलीरों के ऐसे डिजाइन्स को आप मेहंदी, हल्दी या किसी भी प्री वेडिंग फंक्शन में आसानी से कैरी कर सकती हैं.
मिनिमलिस्टिक कलीरे
अगर आप भारी भरकर और झूलते हुए कलीरों को पहनने से बचना चाहती हैं तो मिनिमलिस्टिक कलीरा डिजाइन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं. कलीरों को ऐसे डिजाइन्स सिंपल और हल्के होते हैं जो आपको ट्रेडिशनल लुक में मॉर्डन टच देने का काम करते हैं.
यह भी पढ़ें: शादी में अगर पहन लिए Alia Bhatt जैसे गॉर्जियस ब्लाउज डिजाइन्स तो मुड़-मुड़कर देखेंगे लोग!
कस्टमाइज़्ड कलीरे
आजकल दुल्हनों के बीच कस्टमाइज़्ड कलीरों का क्रेज भी काफी बढ़ गया है. इन कलीरों में आप अपना और अपने पति का नाम, शादी की डेट या कोई स्पेशल मैजेस लिखवा सकती हैं. ऐसे कलीरे आपकी शादी को बेहद खास और यादगार बनाने का काम करते हैं.
पर्ल और बीडेड कलीरे
अगर आप क्लासिक और एलिगेंट कलीरों की तलाश कर रही हैं तो मोती और बीड्स से सजाए गए कलीरे आपके लिए परफेक्ट हैं. ऐसे कलीरों की खास बात ये है कि यह हर रंग के लंहगे या साड़ी के साथ आसानी से पेयर हो जाते हैं, जो आपको रॉयल लुक देने का काम करते हैं.
यह भी पढ़ें: दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं ये 5 स्टाइलिश V नेक ब्लाउज डिजाइन्स, मिलेगी ट्रेंडी और एलिगेंट लुक
सिल्वर कलीरे
अगर आप गोल्डन कलर के कलीरे नहीं पहनना चाहती हैं तो सिल्वर कलीरे आपको शानदार लुक देने का काम कर सकते हैं. सिल्वर कलीरे पहनकर बेहद यूनीक और ग्रेसफुल लगते हैं. ऐसे कलीरे मॉडर्न दुल्हनों के बीच बेहद पसंद किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Chooda Designs: ब्राइडल लुक में लग जाएंगे चार-चांद, जब पहनेंगी ऐसे Trendy चूड़ा डिजाइन्स
यह भी पढ़ें: हर लड़की की अलमारी में जरूर होने चाहिए ऐसे 5 तरह के दुपट्टे, सिंपल सूट भी दिखते हैं कमाल