Latest Suit Designs For Newly Wed Bride: आज हम आपके लिए पोस्ट वेडिंग फंक्शन्स के लिए कुछ ऐसे डिजाइनर सूट डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप शादी के बाद के दिनों में पहनकर अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती हैं.
16 December, 2024
Latest Suit Designs For Newly Wed Bride: शादी के बाद भी हर किसी की नजर नई दुल्हन पर ही टिकी रहती हैं. अगर आप भी एक नई नवेली दुल्हन हैं और शादी के बाद रस्मों में भी स्टाइलिश और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो सही आउटफिट का चुनाव करना बेहद जरूरी है. ऐसे में आज हम आपके लिए पोस्ट वेडिंग फंक्शन्स के लिए कुछ ऐसे डिजाइनर सूट डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप शादी के बाद के दिनों में पहनकर अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती हैं.
अनारकली सूट
हमेशा से ही अनारकली सूट डिजाइन्स महिलाओं के फेवरेट रहे हैं. अनारकली सूट आपको स्टाइलिश और ग्रेसफुल लुक देने का काम करते हैं. अगर आप शादी के बाद रस्मों या फैमिली गेट-टू-गेदर में शामिल हो रही हैं तो अनारकली सूट एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. खासकर रेड और गोल्डन कलर के सूट आपको बेहद खूबसूरत लुक देंगे.
यह भी पढ़ें: अगर देवर की शादी में पहन लिए Divyanka Tripathi जैसे स्टाइलिश लहंगे तो ससुराल में होगी आपकी ही चर्चा
प्लाजो सूट
अगर आप ट्रेडिशन लुक को मॉर्डन टच देना चाहती हैं तो प्लाजो सूट डिजाइन को चूज करें. ऐसे सूट डिजाइन्स पहनकर न सिर्फ फैशनेबल लगते हैं, बल्कि आपको कम्फर्ट का भी एहसास कराते हैं. खासकर फ्लोरल प्रिंट वाले प्लाजो सूट डिजाइन्स शादी और शादी के बाद की रस्मों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है.
शरारा सूट
आजकल दुल्हनों के बीच शरारा सूट का क्रेज काफी देखा जा रहा है. अगर आप अपने लुक में क्लासी और रॉयल टच चाहती हैं तो शरारा एक परफेक्ट च्वाइस साबित हो सकता है. खासकर हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले शरारा सूट मेहंदी से लेकर रिसेप्शन जैसे फंक्शन्स में आपको शाही लुक देने का काम करते हैं.
यह भी पढ़ें: नई नवेली दुल्हन दिखेंगी बला की खूबसूरत, पहनें Athiya Shetty जैसे सूट और साड़ी डिजाइन्स
धोती स्टाइल सूट
शादी के बाद की रस्मों या फंक्शन्स में अगर आप यूनीक लुक में दिखना चाहती हैं तो धोती स्टाइल सूट का चुनाव करें. ऐसे सूट आजकल बहुत ट्रेंड में हैं जो आपको ट्रेडिशनल आउटफिट में मॉर्डन टच देने का काम करता है. खासकर जब इन्हें स्टाइलिश ब्लाउज और दुपट्टे के साथ पेयर किया जाए तो यह और भी स्टाइलिश दिखते हैं.
जॉर्जेट सूट
अगर आप शादी के बाद की रस्मों या कैजुअल डिनर में सूट पहनने की सोच रही हैं तो जॉर्जेट सूट एक बेहतरीन ऑप्शन में से एक है. जॉर्जेट फैब्रिक वाले सूट न सिर्फ खूबसूरत दिखते हैं, बल्कि और बेहद आरामदायक भी महसूस कराते हैं. खासकर पेस्टल शेड्स जैसे- लैवेंडर, पीच और बेबी पिंक आपको ट्रेंडी और फ्रेश लुक देने का काम करते हैं.
यह भी पढ़ें: शादी सीजन में खूब पसंद किए जा रहे हैं ऐसे 5 पाकिस्तानी सूट, आप भी पहनकर पाएं अट्रैक्टिव लुक
यह भी पढ़ें: दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं ये 5 स्टाइलिश V नेक ब्लाउज डिजाइन्स, मिलेगी ट्रेंडी और एलिगेंट लुक