Delhi Chunav 2025 : दिल्ली BJP के नेताओं ने शहर भर की 1,194 झुग्गी-झोपड़ियों में रात बिताई और निवासियों से सीधे बातचीत की और उनकी चुनौतियों को समझा.
16 December, 2024
Delhi Chunav 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सत्तासीन आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी समेत सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज कर दी है. इस बीच निवासियों की चिंताओं को दूर करने के लिए BJP नेताओं ने रात भर झुग्गी-बस्तियों में रुकने का फैसला किया है. इसकी शुरुआत भी हो गई है. दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर BJP कई आउटरीज कार्यक्रम चला रही है. इसी के तहत पार्टी नेता झुग्गीवासियों से जुड़ने और उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए शहर भर में 1,194 झुग्गी बस्तियों में रात भर रुके.
लोगों के साथ BJP नेताओं ने किया भोजन
रात्रि प्रवास के दौरान BJP नेताओं ने निवासियों के साथ भोजन किया और समस्याओं को सुना और उनके समाधान को लेकर चर्चा की. वीरेंद्र सचदेवा पूर्वी दिल्ली के राजीव कैंप और कृष्णा मार्केट में रुके थे. कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता और सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी समेत BJP के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए. BJP ने अपने अभियान के हिस्से के रूप में झुग्गी निवासियों से नियमित रूप से जुड़ने के लिए ‘झुग्गी विस्तारकों’ और कार्यवाहकों को भी तैनात किया है.
दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Delhi BJP President Virendra Sachdeva) के नेतृत्व में पार्टी नेता निवासियों से सीधे बातचीत करने और उनकी चुनौतियों को समझने के लिए शहर भर की झुग्गी बस्तियों में रात भर रुके. बताया जा रहा है कि ये BJP के चल रहे स्लम विस्तार अभियान का हिस्सा है. इसके मकसद झुग्गीवासियों के साथ रिश्ते मजबूत करना और 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले उनकी चिंताओं को दूर करना है.
लोगों ने की BJP नेताओं से शिकायत
उधर, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता ने रविवार को नई दिल्ली के बादली औद्योगिक क्षेत्र के झुग्गी-झोपड़ियों में रात बिताई. विजेंद्र गुप्ता ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि जब वो झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों से जानकारी लेते हैं कि वहां पर विकास का क्या काम हुआ तो वो निराश हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने इनके लिए कोई काम नहीं किया. लोगों ने बताया कि नल से पानी नहीं आ रहा और बिजली का बिल भी ज्यादा आ रहा है. BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आयुष्मान कार्ड को दिल्ली सरकार ने रोक रखा है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही इसे तत्काल लागू किया जाएगा. अपने प्रवास के दौरान पूजा-अर्चना करते और लोगों से बातचीत करते देखे गए.
यह भी पढ़ें: Zakir Hussain के निधन पर Rahul Gandhi से लेकर योगी समेत दिग्गज नेताओं ने जताया दुख