RIP Zakir Hussain : मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन के बाद कई लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इनमें सीएम योगी से लेकर राहुल गांधी तक का नाम शामिल है.
16 December, 2024 Gautam Adani
RIP Zakir Hussain : मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में निधन हो गया. सुप्रसिद्ध तबला वादक के परिवार के मुताबिक, जाकिर हुसैन को हृदय संबंधी समस्याओं की वजह से सैन फ्रांसिस्को के एक अस्तपताल के ICU में भर्ती कराया गया था. पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण जैसे बड़े अवॉर्ड्स से सम्मानित जाकिर हुसैन के निधन के बाद देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि दे रही हैं. इनमें CM योगी से लेकर राहुल गांधी तक का नाम शामिल है.
सीएम योगी ने भी जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जाकिर हुसैन के निधन पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- ‘पद्म विभूषण’ उस्ताद जाकिर हुसैन जी का निधन बेहद दुखद है.ये संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत के शोकाकुल परिजनों को ये दुख सहन करने की शक्ति दें. ऊं शांति!’
राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- ‘महान तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबर बेहद दुखद है. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. उस्ताद ज़ाकिर हुसैन ऐसी विरासत छोड़ गए हैं, जो हमेशा यादों में जिंदा रहेगी.’
गौतम अदाणी ने भी किया पोस्ट
बिजनेस टाइकून गौतम अदाणी ने भी जाकिर हुसैन के निधन पर दुख जताते हुए लिखा- ‘हमने एक ऐसा इंसान खोया है जिसकी जगह कोई नहीं ले सकता. उस्ताद जाकिर हुसैन के तबला की थाम हमेशा गूंजती रहेगी’.
यह भी पढ़ेंः Zakir Hussain ने तय किया तबला वादक से ‘उस्ताद’ तक का सफर, जानें उनकी खास बातें
असम सीएम ने दी श्रृद्धांजलि
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने लिखा-‘उस्ताद जाकिर हुसैन साहब के जाने से हमारी संस्कृति और क्षीण हुई है. उस्ताद जाकिर हुसैन ने भारतीय तबले को ग्लोबल मंच पर पहुंचाया. उनके जाने से जो शून्य पैदा हुआ है उसे भरना मुश्किल है. जाकिर हुसैन के परिवार, शिष्यों और फैन्स के प्रति मेरी संवेदनाएं.’
ग्रैमी अवॉर्ड विनर रिकी केज ने किया पोस्ट
ग्रैमी अवॉर्ड विनर रिकी केज ने भी उस्ताद जाकिर हुसैन को याद करते हुए लिखा- ‘दिग्गज उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन से स्तब्ध, दुखी हूं. “भारत के अब तक के सबसे महान संगीतकारों और व्यक्तित्वों में से एक. उनकी विरासत हमेशा के लिए जीवित रहेगी और उनका प्रभाव पीढ़ियों तक महसूस किया जाएगा’.
यह भी पढ़ेंः RIP Zakir Hussain : 3 Grammy Awards और 12 फिल्मों में एक्टिंग, सचमुच के उस्ताद थे जाकिर हुसैन