RIP Zakir Hussain : मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन हो गया. बतौर कलाकार उन्होंने देश-दुनिया में नाम कमाया है.
16 December, 2024
RIP Zakir Hussain : देश-दुनिया के जाने-माने तबला वादक जाकिर हुसैन का सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में निधन हो गया. परिवार ने खुद इसकी पुष्टि की है. परिवार के मुताबिक, उन्हें हृदय संबंधी समस्याओं के चलते सैन फ्रांसिस्को स्थित अस्तपताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि जाकिर हुसैन को रक्तचाप की समस्या थी.
तबला वादन को दुनियाभर में चर्चित कराने और नई पहचान दिलाने वाले उस्ताद जाकिर हुसैन ने अपने छह दशक के करियर के दौरान कई प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय और भारतीय कलाकारों के साथ काम किया था. मशहूर शास्त्रीय संगीतकारों में से एक जाकिर हुसैन को भारत सरकार ने वर्ष 1988 में पद्म श्री, वर्ष 2002 में पद्म भूषण और वर्ष 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. उनके योगदान को संगीत जगत हमेशा याद रखेगा.
यह भी पढ़ेंः Zakir Hussain के निधन पर Rahul Gandhi से लेकर योगी समेत दिग्गज नेताओं ने जताया दुख
मिले कई ग्रैमी अवॉर्ड
9 मार्च 1951 को मुंबई (महाराष्ट्र) में जन्में जाकिर हुसैन की शुरुआती शिक्षा सेंट माइकल स्कूल में हुई. इसके बाद उच्च शिक्षा के क्रम में उन्होंने ग्रेजुएशन सेंट जेवियर्स कॉलेज से किया. जाकिर हुसैन के पिता उस्ताद अल्लाह रक्खा कुरैशी भी एक नामी तबला वादक थे, जबकि उनकी मां का नाम बीवी बेगम था और वह घरेलू महिला थीं. जाकिर हुसैन ने बचपन से ही तबला वादन शुरू कर दिया था. उन्होंने सिर्फ 11 साल की उम्र में अमेरिका में अपना पहला कॉन्सर्ट दिया था. इसके बाद वर्ष 1973 में उन्होंने अपना पहला एल्बम ‘लिविंग इन द मैटेरियल वर्ल्ड’ लॉन्च किया. इसकी संगीत जगह में खूब सराहना मिली. उन्होंने कुल 3 ग्रैमी अवॉर्ड जीते थे.
शशि कपूर के साथ की थी एक्टिंग
यह जानकर किसी को भी हैरत होगी कि मशहूर तबला वादक और म्यूजिक कंपोजर जाकिर हुसैन ने 12 फिल्मों में काम किया था. वर्ष 1983 में आई ब्रिटिश फिल्म ‘हीट एंड डस्ट’ में उन्होंने शशि कपूर के साथ अभिनय किया था. सही मायनों में यह उनकी एक्टिंग डेब्यू फिल्म थी. वर्ष 1998 में आई फिल्म ‘साज’ में शबाना आजमी ने जाकिर हुसैन की प्रेमिका का रोल प्ले किया था.
यह भी पढ़ेंः Zakir Hussain ने तय किया तबला वादक से ‘उस्ताद’ तक का सफर, जानें उनकी खास बातें