How To Choose Saree Color According To Skin Tone: आज हम आपके लिए साड़ी के कुछ ऐसे रंग लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर हर स्किन टोन की महिला या लड़की बेहद खूबसूरत और गॉर्जियस नजर आती हैं.
15 December, 2024
How To Choose Saree Color According To Skin Tone: जब भी कोई महिला बाजार में साड़ी खरीदने के लिए जाती है तो कई सारे रंगों की साड़ी देखकर कन्फ्यूज हो जाती है. ऐसे में उन्हें बिल्कुल समझ नहीं आता कि वो कौन से कलर की साड़ी खरीदें, जो उनकी या हर स्किन टोन पर निखरकर आए. ऐसे में आज हम आपके लिए साड़ी के कुछ ऐसे रंग लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर हर स्किन टोन की महिला या लड़की बेहद खूबसूरत और गॉर्जियस नजर आती हैं.
डार्क ग्रीन कलर
डार्क ग्रीन कलर की साड़ी लगभग हर स्किन टोन पर बेहद खूबसूरत दिखती है. खासकर जिन महिलाओं का स्किन टोन वार्म, गहरा या फिर कूल होता है उन पर डार्क ग्रीन कलर पूरी तरह से सूट करता है.
ब्राउन कलर
ब्राउन कलर की साड़ी हर इंडियन स्किन टोन पर खूब जमती है. अगर आपका स्किन टोन मीडियम है तो कॉफी या ब्राउन कलर की साड़ी आप पर बेहद अट्रैक्टिव दिखेगी. इसके अलावा फेयर स्किन टोन पर भी यह कलर निखरकर आता है.
यह भी पढ़ें: नई नवेली दुल्हन दिखेंगी बला की खूबसूरत, पहनें Athiya Shetty जैसे सूट और साड़ी डिजाइन्स
येलो कलर
सनशाइन येलो या मस्टर्ड यलो कलर की साड़ी भी हर स्किन टोन की लड़की या महिला पर बेहद गॉर्जियस दिखती है. अगर आपका कलर डस्की है या फेयर इस कलर की साड़ी दोनों के ऊपर खूब खिलेगी.
रॉयल ब्लू कलर
ब्लू कलर के काफी सारे शेड्स हर स्किन टोन की महिला पर खूब जमते हैं. रॉयल ब्लू कलर ब्लू फैमिला का ऐसा रंग है जो कूल से लेकर वॉर्म दोनों ही स्किन टोन की महिला पर आसानी से निखरकर आता है.
यह भी पढ़ें: शादी में अगर पहन लिए Alia Bhatt जैसे गॉर्जियस ब्लाउज डिजाइन्स तो मुड़-मुड़कर देखेंगे लोग!
महरून कलर
अगर आपकी स्किन टोन डार्क या डस्की है तो महरून कलर की साड़ियां आप भी एकदम फिट बैठती हैं. वहीं, गोरे रंग की महिलाओं पर भी महरून कलर खूबसूरती को और बढ़ाने का काम करता है.
यह भी पढ़ें: शादी सीजन में खूब पसंद किए जा रहे हैं ऐसे 5 पाकिस्तानी सूट, आप भी पहनकर पाएं अट्रैक्टिव लुक
यह भी पढ़ें: अगर देवर की शादी में पहन लिए Divyanka Tripathi जैसे स्टाइलिश लहंगे तो ससुराल में होगी आपकी ही चर्चा