Brain Dead Donate Organ: राजस्थान के जयपुर से एक बहुत बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है. एक ब्रेन-डेड व्यक्ति 6 लोगों की जिंदगी बचाएगा.
Brain Dead Donate Organ: राजस्थान के जयपुर में एक व्यक्ति ने 6 लोगों की जान बचाने के लिए अपने अंगों का दान कर दिया. रविवार को इन महत्वपूर्ण अंगों को झालावाड़ से जयपुर और जोधपुर ले जाया गया. यह राजस्थान में अंग प्रत्यारोपण के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. 35 साल के विष्णु के शरीर से दोनों किडनी, हार्ट, कॉर्निया, लिवर और लंग्स को डिलोकेट कर SMS जयपुर, एम्स जोधपुर और मेडिकल कॉलेज कोटा में अन्य मरीजों को ट्रांसप्लांट किया जाएगा.
अधिकारियों ने दी जानकारी
राजस्थान सरकार के अधिकारियों ने बताया कि जयपुर और जोधपुर में प्रत्यारोपण सर्जरी के लिए पहली बार अंगों को हेलीकॉप्टर से ले जाया गया है. झालावाड़ जिले के रहने वाले विष्णु प्रसाद 10 दिसंबर को एक झड़प के दौरान घायल हो गए थे. बेहोशी की हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. सिटी स्कैन कराने पर डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि मरीज के सिर में गंभीर चोट है. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन-डेड घोषित कर दिया था. विष्णु प्रसाद के परिजन ब्रेन-डेड होने के बाद अंग दान करने के लिए राजी हो गए. इसके बाद रविवार को अंग दान की कार्रवाई शुरू की गई.
अंगदान के लिए सहमत परिवार
इस घटना के बाद उनके परिवार में दुख का माहौल छा गया. हालांकि, अंगदान के लिए उनके परिवार की सहमति बन गई. उनके अंगों को कम से कम 6 रोगियों की जान बचाने के लिए भेजा गया है. इस मामले को लेकर सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल के अधीक्षक डॉ. दीपक माहेश्वरी ने कहा कि एक किडनी, दो फेफड़े और हृदय को जयपुर के मरीजों में प्रत्यारोपित किया जा रहा है, जबकि दूसरी किडनी और लीवर को एम्स जोधपुर भेजा गया है. अंगों को ले जाने वाला हेलीकॉप्टर जयपुर के SMS मेडिकल कॉलेज में उतारा जाएगा, जहां से अंगों को SMS अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. इसके बाद हेलीकॉप्टर जोधपुर के लिए उड़ान भरेगा.
यह भी पढ़ें: Atul Subhash Case: पुलिस के हत्थे चढ़े अतुल के आरोपी, अलग-अलग जगहों से हुई गिरफ्तारी