Farmers Protest: पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने गृह मंत्रालय में निदेशक मयंक मिश्रा के साथ आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की.
Farmers Protest: पंजाब-हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसानों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के कड़े निर्देश के बाद केंद्र और पंजाब सरकार एक्शन मोड में आ गई है. पंजाब पुलिस के DGP यानी पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गृह मंत्रालय में निदेशक मयंक मिश्रा के साथ आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने किसान नेता से स्वास्थ्य की जानकारी ली.
भारत सरकार के प्रतिनिधि के साथ पहुंचे सीमा पर
बता दें कि कैंसर से पीड़ित 70 वर्षीय किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी सीमा पर आमरण अनशन पर बैठे हैं. इस बीच उनकी तबीयत भी खराब हो गई. इस मामले पर 13 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात कर उन्हें जल्द से जल्द चिकित्सा सहायता दी जाए.
ऐसे में रविवार को पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव और मंत्रालय में निदेशक मयंक मिश्रा के साथ कई आला अधिकारियों ने उनसे मुलाकात की और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. मुलाकात के बाद DGP गौरव यादव ने बताया कि हम जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने आए थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि भारत सरकार के प्रतिनिधि मयंक मिश्रा को विशेष रूप से यहां भेजा गया है.
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh में हवा से भी होगी श्रद्धालुओं की सुरक्षा, परिंदे भी नहीं मार सकेंगे पर, जानें क्या है प्लान
13 फरवरी से दोनों बॉर्डर पर डटे हुए हैं किसान
खनौरी सीमा पर DGP गौरव यादव ने किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडे, काका सिंह कोटड़ा और अन्य नेताओं के साथ बैठक की. दरअसल, दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सरकार के प्रतिनिधि जगजीत सिंह डल्लेवाल से सीधी बातचीत करने की कोशिश करें.
साथ ही निर्देश दिया था कि उन्हें अनिश्चितकालीन अनशन तोड़ने के लिए राजी किया जाए, क्योंकि उनका जीवन अनमोल है. डॉक्टरों ने भी उन्हें हॉस्पिटल ले जाने की सिफारिश की है. बता दें कि SKM यानी संयुक्त किसान मोर्चा और KMM यानी किसान मजदूर मोर्चा के के बैनर तले किसान इसी साल 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं. इस बीच कई बार उन्होंने देश की राजधानी दिल्ली कूच करने का प्रयास किया, जिसे सुरक्षा बलों ने विफल कर दिया.
यह भी पढ़ें: किसान नेता डल्लेवाल को लेकर SC ने सरकार को दिए निर्देश, कहा- जल्द दी जाए चिकित्सा सहायता
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram