CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल की 74वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बातों का जिक्र किया.
CM Yogi Adityanath: सरदार पटेल अगर होते, तो कश्मीर में कभी धारा 370 नहीं लागू होता. सरदार पटेल ने देश के 563 से अधिक रियासतों को देश में एकीकरण का चुनौतीपूर्ण कार्य पूरा किया. सच बोलने वालों को महाभियोग की धमकी दी जाती है.
यह बातें कही हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने. दरअसल, रविवार को लखनऊ में आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल की 74वीं पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बातों का जिक्र किया.
सरदार पटेल का पूरा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 74वीं पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही स्वतंत्र भारत के निर्माण में सरदार पटेल के योगदान को याद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का पूरा जीवन राष्ट्र और भारत माता के चरणों में समर्पित रहा. श्रेष्ठ भारत और सुरक्षित भारत की पीछे सरदार पटेल की सोच, प्रयास और परिश्रम शामिल है.
उन्होंने आगे कहा कि अगर वह होते तो जम्मू-कश्मीर में कभी धारा 370 नहीं लागू होता. वह जीवन भर देश के हर अन्नदाता किसान को समृद्धि की नई ऊंचाई तक पहुंचाने का प्रयास करते रहे. साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता को मूर्त रूप देने में सरदार पटेल का योगदान हमें हमेशा ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता रहेगा.
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh में हवा से भी होगी श्रद्धालुओं की सुरक्षा, परिंदे भी नहीं मार सकेंगे पर, जानें क्या है प्लान
अयोध्या में राम मंदिर का भी किया जिक्र
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के समय जूनागढ़ और हैदराबाद जैसी रियासतों के पैदा हुए संकट सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति और कुशल नेतृत्व की वजह से खत्म हुए . उन्होंने दावा किया कि वर्तमान भारत का स्वरूप सरदार पटेल के नेतृत्व का परिणाम है. सही मायने में उन्हें आधुनिक भारत का शिल्पकार कहा जाता है.
उन्होंने जम्मू-कश्मीर में धोखे से जिन लोगों ने धारा-370 को लागू कर एक भारत श्रेष्ठ भारत के मार्ग में रूकावट डाली. इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 अगस्त साल 2019 को हटाकर आतंक की नींव को पूरी तरह से समाप्त कर दिया. इस दौरान उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर का भी जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर भी भारत के सांस्कृतिक भारत का अभिन्न हिस्सा है. इसका शुभारंभ साल 1948 में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सोमनाथ मंदिर से किया था.
यह भी पढ़ें: सदन में संविधान पर चर्चा, विपक्ष पर हमलावर हुए पीएम मोदी; जानें किन-किन बातों का किया जिक्र
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram