Maha Kumbh Mela 2025: दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम महाकुंभ-2025 में करीब 40 करोड़ लोगों की देखरेख और सुरक्षा का प्लान तैयार कर लिया गया है.
Maha Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ को सनातन धर्म का सबसे बड़ा आयोजन बनाने के लिए सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार हर आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम में करीब 40 करोड़ लोगों की देखरेख और सुरक्षा का प्लान तैयार कर लिया गया है.
प्रयागराज नगरी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा को और भी ज्यादा पुख्ता करने के लिए शक्तिशाली एंटी ड्रोन ड्राइवर सिस्टम तैनात कर दिया गया है. इसके साथ ही कुंभ क्षेत्र में बिना अनुमति उड़ाए जाने वाले ड्रोन को लेकर बेहद सख्त कार्रवाई की भी शुरुआत हो चुकी है. हवा में उड़ रहे दो ड्रोन और ड्रोन उड़ानें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है.
2 ड्रोन किए डिएक्टिवेट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कुंभ क्षेत्र में तैनात पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान बेहद चौकन्ना हैं. महाकुंभनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि महाकुंभ में देश विदेश से आने वाले 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
महाकुंभ मेला क्षेत्र में एंटी ड्रोन सिस्टम एक्टिव कर दिया गया है. सिस्टम के एक्टिवेट होते ही पहले दिन बिना अनुमति हवा में फर्राटा भर रहे दो ड्रोन को डिएक्टिव कर दिया गया. पुलिस ने इस दौरान ड्रोन संचालकों को बाकायदा नोटिस भी जारी किया है. उन्होंने कहा कि बिना अनुमति महाकुंभनगर मेला क्षेत्र में किसी भी कीमत पर ड्रोन उड़ाए नहीं जा सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh में 40 करोड़ लोगों की मदद करेगा AI, जानें कैसे उत्तर प्रदेश सरकार ने किया कमाल
24 घंटे अलर्ट मोड पर विशेषज्ञ
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा कि अगर कोई ड्रोन उड़ाना चाहता भी है, तो इसके लिए बाकायदा पहले से पुलिस से अनुमति लेनी होगी. इसके बाद ही ड्रोन हवा में उड़ान भर सकेंगे. बिना अनुमति ड्रोन संचालित करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए बेहद शक्तिशाली एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात कर दिया गया है.
इसके लिए अनुभवी विशेषज्ञों को महाकुंभनगर में बुलाया गया है. मेला क्षेत्र में आते ही एक्सपर्ट अपनी पोजिशन ले चुके हैं. वह एक जगह तैनात रहकर मेला क्षेत्र में उड़ने वाले सभी ड्रोन पर नजर रख रहे हैं. सभी विशेषज्ञों को 24 घंटे अलर्ट रखा गया है. साथ ही शंका होने पर यह हवा में ही किसी भी ड्रोन को निष्क्रिय करने में सक्षम हैं.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh में मिलेगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट-वाटर लेजर शो का आनंद, जानें स्पेशल पैकेज की कीमत
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram