TMC MP Derek O’Brien : संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच लगातार ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को लेकर विपक्ष आक्रामक है.
TMC MP Derek O’Brien : संसद में लगातार चल रहे हंगामे के बीच विपक्ष केंद्र पर लगातार निशाना साध रहा है. ‘एक राष्ट्र- एक चुनाव’ को लेकर विपक्ष आक्रामक है. केंद्रीय कैबिनेट ने ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ को अपनी मंजूरी दे दी है, लेकिन संसद में लगातार इसे लेकर विरोध देखा जा रहा है. इसी मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता डेरेक ओ’ ब्रायन ने शनिवार को कहा कि ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ पर विधेयक लाने का मतलब बेरोजगारी और मुद्रास्फीति जैसे जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाना है. उन्होंने इस कदम को सामूहिक ध्यान भटकाने का हथियार बताया है.
पोस्ट में किया दावा
इस बीच अपने ब्लॉग पर किए एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव प्रस्ताव असली मुद्दों से ध्यान भटकाने वाला है. बेरोजगारी, मुद्रास्फीति, संघीय विरोधी नीतियां, मणिपुर, गिरता रुपया, वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद ईंधन की कीमतों में कटौती नहीं की जा रही है.
डेरेक ओ’ब्रायन के समर्थन में ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी को इस प्रस्ताव से आपत्ति है, जिसके लिए उनके सांसद इस कठोर कानून का विरोध करेंगे. ओ’ ब्रायन ने कहा कि यह विधेयक पिछले साल पारित महिला आरक्षण विधेयक के समान है. उन्होंने आगे कहा कि मणिपुर संकट से निपटने में सरकार के अप्रभावी रवैये को नजरअंदाज कर रही है.
महिला आरक्षण विधेयक से की तुलना
सांसद डेरेक ओ’ ब्रायन ने एक राष्ट्र-एक चुनाव विधेयक की तुलना महिला आरक्षण विधेयक से कर दी है. उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की अध्यक्षता वाली ONOE पर उच्च स्तरीय समिति ने विधानसभा वाले केंद्र शासित प्रदेशों के संविधान और अन्य कानूनों में 18 संशोधनों की सिफारिश की है.
यह भी पढ़ें: लोकसभा में जज के मुद्दे पर मचा बवाल, TMC और BJP के बीच छिड़ी जंग, IPU तक पहुंचा मामला