Parliament Winter Session 2024: संविधान पर विशेष चर्चा के दौरान दूसरे दिन राहुल गांधी ने एकलव्य की कहानी सुनाकर सत्तापक्ष पर करारा हमला बोला.
Parliament Winter Session 2024: सदन में इस समय शीतकालीन सत्र जारी है. इसी के साथ 26 जनवरी को संविधान निर्माण के 75 साल पूरे होने वाले हैं. ऐसे में शुक्रवार को लोकसभा में संविधान पर विशेष चर्चा की शुरुआत हुई थी. दूसरे दिन की चर्चा शुरू होते ही सदन का माहौल गरमा गया. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संविधान पर अपना संबोधन दिया.
देश का अंगूठा काटने का लगाया आरोप
संविधान पर विशेष चर्चा के दौरान दूसरे दिन यानी शनिवार को राहुल गांधी ने सत्ता पक्ष पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब हम देश का संविधान को खोलते हैं, तो हम आंबेडकर, गांधी, नेहरू के विचारों को सुनते हैं. उन्होंने कहा कि यह विचार हमारी पुरातन संस्कृति और सभ्यता से जन्मे हैं. इस दौरान उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि भारतीय संविधान में सबसे बुरी बात यह है कि इसमें कुछ भी भारतीय नहीं है.
उन्होंने दावा किया कि इस बात का जिक्र एक नेता ने किया था. उन्होंने दावा किया कि यह शब्द वीर सावरकर के हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि जब BJP वाले संविधान पर संसद में बात करते हैं, तो वह वीर सावरकर को निराश करते हैं. उन्होंने एकलव्य की कहानी सुनाकर सत्तापक्ष पर करारा हमला बोला. उन्होंने जाति की बात करते हुए कहा कि जैसे द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा काटा, वैसे ही केंद्र की सरकार देश का अंगूठा काटने में लगी है.
VIDEO | "In my last few speeches, I spoke about the concept of 'Abhaya Mudra', the concept of fearlessness, truth and non-violence, and I showed the House images of our different religions, displaying 'Abhaya Mudra'. People call the Constitution the longest written Constitution… pic.twitter.com/4xZJh7ZTQY
— Press Trust of India (@PTI_News) December 14, 2024
यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले केजरीवाल ने उठाया बहुत बड़ा मुद्दा, सीधे गृह मंत्री को लिखी चिट्ठी; मांगा मिलने का समय
अनुराग ठाकुर ने राहुल पर बोला हमला
इस दौरान उन्होंने कहा कि एकलव्य की तरह ही हिंदुस्तान के युवा एग्जाम्स की तैयारी करते हैं. अग्निवीर योजना पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पेपरलीक, अग्निवीर से उन युवाओं का अंगूठा काटा जा रहा है. किसानों पर लाठीचार्ज, अदाणी-अंबानी के मुद्दे पर भी उन्होंने विपक्षी दल को जमकर सुनाया. इस पर BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने पलवार किया.
उन्होंने कहा कि कुछ लोग संविधान तो हाथ में लेकर घूमते हैं, लेकिन उन्हें यह तक नहीं पता कि संविधान में कितने पन्ने हैं. यह राहुल गांधी कॉपी लेकर घूमते हैं, उसी संविधान में लिखा है कि इंदिरा गांधी की इमरजेंसी ने लोकतंत्र को खत्म किया. एक वकील के हवाले से उन्होंने कहा कि संविधान लागू होने के साथ सरकार ने ज्यूडीशियरी के साथ सींग फंसाकर रखे थे. उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि यह अंगूठा काटने की बात कहते हैं और इनकी सरकार में सिखों के गले काट दिए गए.
यह भी पढ़ें: सदन में संविधान पर चर्चा शुरू, राजनाथ ने आपातकाल का किया जिक्र; प्रियंका ने दी पहली स्पीच
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram