Whatsapp Facebook Instagram Down: 11 दिसंबर को फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के सर्वर डाउन होने से लाखों की संख्या में यूजर्स हैरान और परेशान दिखे
Whatsapp Facebook Instagram Down: दुनियाभर में लोकप्रिय फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के यूजर्स हाल के दिनों में आउटेज का सामना कर रहे हैं. 11 दिसंबर की रात इन सोशल मीडिया और मैसेजिंग सर्विसेज की पैरेंटिंग कंपनी मेटा के सेवाओं में आउटेज होने से लाखों यूजर्स हैरान और परेशान दिखे. हालांकि, सभी सेवाएं फिर से चालू हो चुकी हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि इससे क्या नुकसान हुआ और मेटा को क्या करना चाहिए.
आउटेज को ठीक करने का 99 प्रतिशत का पूरा
बता दें कि 11 दिसंबर को फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के डाउन होने की सबसे पहली जानकारी अमेरिका में रिपोर्ट की गई. इसके बाद ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया से भी ऐसी जानकारी सामने आने लगी. करीब पांच घंटे बाद मेटा ने X पोस्ट के जरिए बताया कि आउटेज को ठीक करने का 99 प्रतिशत काम हो चुका है. हालांकि, इस दौरान मेटा ने आउटेज के कारणों का जिक्र नहीं किया गया.
फिर भी बड़े स्तर पर हुए इस आउटेज ने लोगों के साथ ही बिजनेस प्रोडक्ट्स को भी प्रभावित किया. दरअसल, आउटेज ने अन्य साइट्स पर लॉग मेटा की इन विद फेसबुक सेवा को भी प्रभावित किया (यानी फेसबुक यूजर्स किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट पर फेसबुक के क्रेडेंशियल का इस्तेमाल कर सकते हैं). बता दें कि इस तरह के आउटेज की खबरें अपने आप में हैरान करने वाली हैं.
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh में 40 करोड़ लोगों की मदद करेगा AI, जानें कैसे उत्तर प्रदेश सरकार ने किया कमाल
फाल्कन सिक्युरिटी के कारण भी हुआ था आउटेज
बता दें कि इससे पहले इस साल की शुरुआत में क्राउडस्ट्राइक के फाल्कन सिक्युरिटी सॉफ्टवेयर के कारण बहुत बड़ा आउटेज देखने को मिला था. दरअसल, उस समय क्राउडस्ट्राइक के फाल्कन सेंसर क्रैश होने से बहुत बड़ा आउटेज हो गया था. ऐसे में इस बात पर जोर दिया गया कि इसे ऐसे डिजाइन किया जाना चाहिए था, जिससे सेंसर के क्रैश होने से पूरे सिस्टम पर असर न पड़े.
मेटा का आउटेज को लेकर कई विशेषज्ञों का मामना है कि मेटा को इंजीनियरिंग सिद्धांतों को लागू करना चाहिए. बता दें कि पूरी दुनिया में बहुत से लोग मेटा की सेवाओं पर निर्भर हैं. लोगों के लिए इंस्टाग्राम भी एक कमाई का जरिया बन गया है. वहीं, फेसबुक मार्केट प्लेस का व्यापारी बड़े पैमाने पर उपयोग करते हैं. कई परिवारों के लिए WhatsApp संपर्क में रहने का एक तरीका बन गया है. ऐसे में मेटा को इन बातों पर ध्यान देने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: आखिर झुका PCB! चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, जानें कहां होंगे मैच
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram