Rising Crime Rate in Delhi: अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर बहुत बड़ा मुद्दा उठाया है और मिलने का समय मांगा है.
Rising Crime Rate in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल बढ़ गई है. AAP यानी आम आदमी पार्टी कई मुद्दों को लेकर BJP यानी भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमलावर है. इसी क्रम में AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर बहुत बड़ा मुद्दा उठाया है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है और इस पर चर्चा करने के लिए समय मांगा है.
दिल्ली में पैर पसार चुके हैं ड्रग्स माफिया
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को यह चिट्ठी लिखी है. अपनी चिट्ठी में उन्होंने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए ध्यान आकर्षित कराने और बातचीत के लिए समय की मांग की है. उन्होंने आगे कहा कि गृह मंत्री होने के नाते दिल्ली की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी आपकी है, लेकिन यह बताते हुए दुख हो रहा है कि दिल्ली हाल में अपराध की राजधानी के रूप में पहचानी जा रही है.
उन्होंने दावा किया कि जबरन वसूली और गैंगस्टर्स दिल्ली की गलियों में सक्रिय हो चुके हैं. ड्रग्स माफिया भी दिल्ली में पैर पसार चुके हैं. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को मोबाइल और चैन स्नैचिंग से परेशान बताया और कहा कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि दिन दहाड़े गोलीबारी, हत्या, अपहरण और चाकूबाजी जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने गृह मंत्री को बताया कि बीते 6 माह में 300 से ज्यादा स्कूल-कॉलेज, 100 से ज्यादा अस्पताल, एयरपोर्ट और मॉल को बम से उड़ा देने की धमकियां दी जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल को बेल, पीड़िता के माता-पिता ने कह दी बहुत बड़ी बात
महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में टॉप पर दिल्ली
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री से पूछा कि यह अपराधी क्यों नहीं पकड़े जा रहे हैं. माता पिता और हर बच्चा हर रोज डर के साये में जी रहे हैं. इन वारदातों को शर्मनाक बताते हुए उन्होंने दावा किया कि हमारी गौरवशाली राजधानी अब रेप कैपिटल, ड्रग कैपिटल और गैंगस्टर कैपिटल बन चुकी है. कुछ आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि मेट्रो शहरों में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में दिल्ली टॉप पर है.
ड्रग्स से जुड़े अपराधों में साल 2019 से अब तक 350 फीसदी की बढ़ोतरी और औसतन हर दिन 3 महिलाएं दुष्कर्म का सामना कर रही हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह आंकड़े बदहाल हो चुकी कानून व्यवस्था की गवाही दे रहे हैं. पत्र के अंत में उन्होंने गृह मंत्री के आग्रह किया कि दिल्ली की कानून व्यवस्था को सही करना होगा और जल्द मुलाकात का समय दें, ताकि इस मुद्दे पर पूरी जानकारी दी जा सके.
यह भी पढ़ें: Delhi Police: दिल्ली में खत्म हुआ ‘काला बंदर’ का आतंक! पुलिस ने एनकाउंटर के बाद किया काबू
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram