Raj Kapoor’s centenary: कपूर फैमिली ने शुक्रवार को हिंदी सिनेमा के शोमैन यानी दिवंगत एक्टर राज कपूर की विरासत का जश्न मनाया. इस दौरान बॉलीवुड की कई और बड़ी हस्तियां भी शामिल हुईं.
यह भी पढ़ेंः 14 December, 2024
Raj Kapoor’s centenary: दिवंगत एक्टर राज कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर कपूर फैमिली ने बड़ा जश्न मनाया. शुक्रवार को इस मौके पर पूरा कपूर परिवार इकट्ठा हुआ जिसमें रणधीर कपूर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर और रणबीर कपूर शामिल थे. इस कार्यक्रम में रेखा और संजय लीला भंसाली जैसे बॉलीवुड के कई और दिग्गज भी शामिल हुए. राज कपूर की 100वीं जयंती से एक दिन पहले, एक्टर की पांच फिल्मों- ‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘संगम’, ‘मेरा नाम जोकर’ और ‘बॉबी’ का प्रीमियर भी रखा गया.
शामिल हुआ कपूर परिवार
रणबीर कपूर और उनकी पत्नी आलिया भट्ट रेड कार्पेट पर सबसे पहले कदम रखने वाले व्यक्ति थे. इसके बाद राज कपूर की बेटी रीमा जैन, बहू बबीता, करीना कपूर और उनके पति सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, नीतू सिंह, रिद्धिमा कपूर साहनी, कुणाल कपूर, आदर जैन, अलेखा और अरमान जैन भी इस जश्न में शामिल हुए. एंट्री गेट पर एक लाइव म्यूजिक बैंड ने ‘जीना यहां मरना यहां’, ‘मेरा जूता है जापानी’ और ‘किसी की मुस्कुराहटों पे’ जैसी सदाबहार धुनें बजाकर जश्न का माहौल और बढ़ाया.
क्यों खास है Manoj Bajpayee की Despatch? जानें फिल्म से जुड़ी अहम बातें और रिलीज डेट
इन सेलिब्रिटीज ने बढ़ाई शोभा
कपूर फैमली के अलावा राज कपूर की 100वीं जयंती के जश्न में प्रेम चोपड़ा, राहुल रवैल, राजकुमार हिरानी, अनीस बज्मी, विशाल भारद्वाज, प्रकाश झा, आशुतोष गोवारिकर, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, महेश भट्ट, पद्मिनी कोल्हापुरे, सोनी राजदान, आनंद एल राय, श्रीराम राघवन, विक्की कौशल. अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी भी शामिल हुए.
इन एक्टर्स ने लगाए चार चांद
फरहान अख्तर, आदित्य रॉय कपूर, टाइगर श्रॉफ, रसिका दुग्गल, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, श्वेता बच्चन नंदा, अगस्त्य नंदा, सिकंदर खेर, विजय वर्मा, रमेश तौरानी, शारवरी वाघ और हुमा कुरेशी भी इस जश्न का हिस्सा बने. आपको बता दें कि राज कपूर की 100वीं जयंती के मौके को और खास बनाने के लिए पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने RK फिल्म महोत्सव का आयोजन किया है. इसमें 13 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच राज कपूर की 10 फिल्में दिखाई जाएंगी. इनमें राज कपूर की ‘आग’, ‘बरसात’, ‘आवारा’, ‘देश में गंगा बहती है’, ‘संगम’, ‘मेरा नाम जोकर’, ‘बॉबी’ और ‘राम तेरी गंगा मैली’ जैसी फिल्में शामिल हैं. ये फिल्में 40 शहरों के चुनिंदा पीवीआर आईनॉक्स थिएटरों में ही दिखाई जाएंगी.
यह भी पढ़ेंः Pushpa 2 Screening Death Case: रात जेल में बिताने के बाद घर पहुंचा Pushpa, सिक्युरिटी का किया गया इंतज़ाम