Delhi Bomb Threat Mail: डीपीएस आरके पुरम समेत राजधानी दिल्ली के कुछ स्कूलों को शनिवार को बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं. जानकारी मिलने पर दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
14 December, 2024
Delhi Bomb Threat Mail: देश की राजधानी दिल्ली के नामी स्कूल समेत कई शिक्षण संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इसके बाद दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया. इस सप्ताह यह तीसरी घटना है जब निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली के डीपीएस स्कूल को शनिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इस सप्ताह दिल्ली के स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल भेजे जाने की ये तीसरी घटना है.
तलाशी अभियान जारी
दिल्ली फायर सर्विस ऑफिसर के एक अधिकारी ने बताया कि हमें सुबह छह बजकर 6 मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल आरके पुरम में बम की धमकी मिलने के बारे में फोन आया. अधिकारी ने बताया कि फायर डिपार्टमेंट, पुलिस, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता स्कूल पहुंचा और तलाश अभियान शुरू किया.
यह भी पढ़ेंः Manipur CM: जानिए CM एन. बीरेन सिंह ने मणिपुर के लोगों के अधिकारों को लेकर क्या कहा?
लगातार मिल रही हैं धमकियां
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन तलाश अभियान जारी है. इससे पहले शुक्रवार को करीब 30 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां ईमेल के जरिए मिलीं थीं जिसके बाद कई एजेंसियों ने स्कूल परिसरों की तलाशी ली. इससे पहले सोमवार को कम से कम 44 स्कूलों को इसी तरह के ईमेल मिले थे. वहीं, तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने पर पुलिस ने इन धमकियों को अफवाह बताया था.
विदेश से भेजे जा रहे ईमेल
गौरतलब है कि मई, 2024 में दिल्ली-एनसीआर के करीब 300 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया था. इस बीच पुलिस का दावा है कि ये सभी मेल विदेश से भेजे जा रहे हैं. अब गुरुवार देर रात दिल्ली के करीब 30 स्कूलों को फिर से ई-मेल भेज कर शुक्रवार और शनिवार को विस्फोट की धमकी दी गई है.
यह भी पढ़ेंः लोकसभा में जज के मुद्दे पर मचा बवाल, TMC और BJP के बीच छिड़ी जंग, IPU तक पहुंचा मामला