Manipur CM: मणिपुर में चल रही लगातार हिंसा के चलते मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने मूल निवासियों के अधिकारों को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Manipur CM: मणिपुर में लगातार हिंसा और बिगड़ते हालात को लेकर मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के मूल निवासियों के अधिकारों, सम्मान और भूमि पर स्वामित्व सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. हाल ही में सीएम एन. बीरेन सिंह ने कामजोंग जिले के चाडोंग गांव में ‘मणिपुर इंडीजेनस पीपुल कल्चरल एक्सचेंज फेस्टिवल’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य के मूल निवासियों के लिए संवैधानिक संरक्षण का आह्वान किया. उन्होंने आगे कहा कि अब ये उन मूल निवासियों के लिए एक अहम समय है, जो अनादि काल से यहां रह रहे हैं.
विसारत को मजबूत करने के लिए गो टू हिल्स
मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा कि उन्होंने साझा सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को मजबूत करने के लिए ‘गो टू हिल्स’ अभियान शुरू किया. कई लोग राज्य के बाहर हो रही घटनाओं के कारण जनसांख्यिकीय बदलावों को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं. हम उन मूल समुदायों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं जो खतरे में हैं. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार मूल निवासियों के अधिकारों, सम्मान और भूमि पर स्वामित्व सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है.
मुख्यमंत्री ने किया आग्रह
मुख्यमंत्री ने बताया कि मखेल गांव में 6 करोड़ की लागत से एक स्वदेशी जातीय सांस्कृतिक केंद्र विकसित किया गया है. इसे लेकर उन्होंने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री बनने के बाद हमने ‘गो टू हिल्स’ अभियान शुरू किया. इसे लेकर कई स्थानों का विकास किया गया है. सीएम बीरेन सिंह ने ऐसे लोगों से भी आग्रह किया जो जनसंख्या और मतदाता सूची में बदलाव को लेकर लगातार सरकार की आलोचना करते हैं. उन्होंने कहा कि कृपया इसका भी अध्ययन करें कि क्यों एक समुदाय में जनसंख्या में भारी वृद्धि हो रही है और अन्य समुदायों में नहीं. मैंने जो भी किया और कहा, उसमें कुछ गलत था तो मैं इसपर कुछ नहीं कह सकता. आप मुझे सजा दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर के मुद्दे पर I.N.D.I.A. ब्लॉक अगले सप्ताह कर सकता है दिल्ली में प्रदर्शन