Manoj Bajpayee on Despatch: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘डिस्पैच’ में दिखाई देंगे. हाल ही में एक्टर ने इस फिल्म को लेकर बात की. साथ ही ये भी बताया कि लोगों को ‘डिस्पैच’ क्यों देखनी चाहिए ?
13 December, 2024
Manoj Bajpayee on Despatch: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘डिस्पैच’ काफी वक्त से चर्चा में है. इस फिल्म में वो एक जर्नलिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं. मनोज की ये फिल्म पत्रकारिता की अंधेरी और खतरनाक दुनिया को दिखाएगी. मनोज बाजपेयी ने कहा कि गुलजार लिखित और रमेश शर्मा के निर्देशन में बनी ‘न्यू डेल्ही टाइम्स’ भारत में पत्रकारिता पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म है.
डिस्पैच की खासियत
मनोज वाजपेयी ने हाल ही में पीटीआई वीडियो को दिए इंटरव्यू में कहा- ‘बाकी फिल्में शायद ही किसी पत्रकार के जीवन को छू पाती हैं. लेकिन अगर कोई ऐसी फिल्म है जो उसके अंधेरे को दर्शाती है, तो मैं गारंटी दे सकता हूं कि वह ‘डिस्पैच’ है’. आपको बता दें कि ‘तितली’ और ‘आगरा’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले कनु बहल ने ‘डिस्पैच’ का निर्देशन किया है.
यह भी पढ़ेंः Allu Arjun: क्या अल्लू अर्जुन को हुई 14 दिन की जेल ? न्यायिक हिरासत में रहेगा ‘पुष्पा राज’ !
मनोज के लिए खास है डिस्पैच
फिल्म में मनोज बाजपेयी के किरदार का नाम ‘जॉय बैग’ है, जो एक क्राइम रिपोर्टर हैं. जॉय एक खतरनाक जांच में उलझ जाता है जिससे उनकी जान मुश्किल में पड़ जाती है. मनोज बाजपेयी ने कहा कि उनकी फिल्म ‘डिस्पैच’ पत्रकारिता के अंधेरे और खतरों से भरे पहलू को उजागर करती है.
कब और कहां देख पाएंगे फिल्म
‘डिस्पैच’ का प्रीमियर शुक्रवार से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर शुरू हो चुका है. आपको बता दें कि मामी फिल्म फेस्टिवल में इसका प्रीमियर पहले ही हो चुका है. इसके अलावा ‘डिस्पैच’ को 55वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया जा चुका है. मनोज बाजपेयी के अलावा इस फिल्म में शहाना गोस्वामी, अर्चिता अग्रवाल, रितु परना सेन, दिलीप शंकर और रिजु बजाज भी अहम भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ेंः Yash Raj Films ने अनाउंस की Mardaani 3, ‘शिवानी शिवाजी रॉय’ बनकर फिर पर्दे पर छाएंगी Rani Mukerji