Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. गिरफ्तारी के बाद अब कोर्ट ने एक्टर को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है.
13 December, 2024
Allu Arjun Arrested: पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में खूब तगड़ी कमाई कर रही है. इस बीच जहां एक तरफ फिल्म की पूरी टीम सेलिब्रेट कर रही थी तो वहीं, आज सुबह ‘पुष्पा राज’ पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा. दरअसल, शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया. दरअसल, 4 दिसंबर को उनकी फिल्म ‘पुष्पाः द रूल’ के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन को देखने के लिए भगदड़ मची. इसमें एक महिला की मौत हो गई थी. अब इसी केस के सिलसिले में अल्लू अर्जुन को कोर्ट ने हिरासत में रखने का आदेश दिया है. अब इस मामले पर हाई कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को जमानत दे दी है.
14 दिन की जेल
साउथ सुपरस्टार को हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. आपको बता दें कि इस मुश्किल घड़ी में साउथ स्टार पवन कल्याण एक्टर के परिवार वालों के साथ खड़े हैं. पवन कल्याण के अलावा मशहूर एक्टर चिरंजीवी भी अल्लू अर्जुन के परिवार के साथ हैदराबाद में ही हैं.
यह भी पढ़ेंः Yash Raj Films ने अनाउंस की Mardaani 3, ‘शिवानी शिवाजी रॉय’ बनकर फिर पर्दे पर छाएंगी Rani Mukerji
क्यों गिरफ्तार हुए अल्लू
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पाः द रूल’ का प्रीमियर 4 दिसंबर को था. इस दौरान मची भगदड़ में एक 39 साल की महिला की मौत हो गई थी. उस महिला का बेटा भी इस भगदड़ में गंभीर रूप से घायल हुआ. इसके बाद संध्या थिएटर के मैनेजर, अल्लू अर्जुन और उनकी सिक्योरिटी टीम के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया. अधिकारियों ने बताया कि फिल्म की टीम ने पुलिस को पहले से कोई सूचना नहीं थी कि पुष्पा 2 की टीम प्रीमियर पर पहुंचेगी.
नाराज हुए पुष्पा
सोशल मीडिया पर एक्टर अल्लू अर्जुन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी गिरफ्तारी पर नाराजगी जताते हुए भी नजर आए. पुलिस से बातचीत में अल्लू अर्जुन ने ये भी बताया कि उन्हें कपड़े बदलने का मौका भी नहीं दिया गया.
यह भी पढ़ेंः Raj Kapoor@100: मर कर भी एक्शन-एक्शन चिल्लाना चाहते थे ‘शोमैन’, जब आखिरी वक्त में बेटी से कहा- ‘मेरे शव को…’