Home Latest पंजाब में तीन आतंकी साजिश, पाकिस्तानी ISI ने BKI को बनाया मोहरा, जानें कैसे पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

पंजाब में तीन आतंकी साजिश, पाकिस्तानी ISI ने BKI को बनाया मोहरा, जानें कैसे पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

by Divyansh Sharma
0 comment
Terrorist Module In Punjab police ISI BKI Khalistan

Terrorist Module In Punjab: पंजाब पुलिस ने ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और BKI की ओर से चल रहे आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है.

Terrorist Module In Punjab: बर्बादी की कगार पर खड़ा पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की साजिशों के बीच पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI यानी इंटर-सर्विसेस इंटेलिजेंस और प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक संगठन BKI यानी बब्बर खालसा इंटरनेशनल पंजाब में बहुत बड़ी आतंकी साजिश रच रहा था. साजिश के सफल होने से पहले ही इसका भंडाफोड़ पंजाब पुलिस ने कर दिया.

पहलवान रन कर रहा था पूरा आतंकी मॉड्यूल

इस बात की जानकारी पंजाब के DGP यानी पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने दी है. एक्सक्लूसिव जानकारी देते हुए उन्होंने शुक्रवार को बताया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और प्रतिबंधित संगठन BKI के आतंकियों की ओर से चल रहे आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. उन्होंने बताया कि BKI के सदस्यों हरविंदर रिंदा और हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासिया की ओर से चलाए जा रहे पाकिस्तानी ISI समर्थित आतंकी मॉड्यूल को ध्वस्त कर दिया है.

इसे विदेशी गैंगस्टर गुरदेव सिंह उर्फ ​​जैसल उर्फ ​​पहलवान रन कर रहा था. गुरदेव सिंह मूल रूप से तरनतारन के चंबल गांव का मूल निवासी है. DGP ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर अमृतसर के जशनदीप सिंह और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान उन दोनों के खुलासा किया कि इसी सात सितंबर में 23 तारीख को अजनाला पुलिस स्टेशन में IED यानी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस रखा और कई हमले के लिए.

यह भी पढ़ें: Delhi Police: दिल्ली में खत्म हुआ ‘काला बंदर’ का आतंक! पुलिस ने एनकाउंटर के बाद किया काबू

अजनाला थाने में पुलिस को मिला था IED

DGP ने बताया कि आरोपियों के पास से दो ग्रेनेड, एक पिस्तौल, गोला-बारूद और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया था. बता दें कि हाल में अजनाला थाने में IED के अलावा गुरबक्सनगर पुलिस चौकी तथा ग्रामीण क्षेत्र में मजीठा थाने में दो रहस्यमयी विस्फोट हुए थे. इन तीनों आतंकी घटनाओं को सुलझाते हुए DGP ने कहा कि तीनों हमलों की जिम्मेदारी BKI ने ली थी.

इसमें सबसे मुख्य आरोपी है BKI सदस्य हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया और जर्मनी में रहने वाले गोपी नवांशेरिया और जीवन फौजी. यह तीनों आरोपी पाकिस्तान में रहने वाले BKI आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा के करीबी सहयोगी हैं. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में विदेशी आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ ​​लांडा और अमेरिका में रहने वाले गैंगस्टर गुरदेव जैसल के बीच संबंधों का भी खुलासा हुआ है. ऐसे में DGP ने युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि वह ऐसे आपराधिक तत्वों से खुद को दूर रखें.

यह भी पढ़ें: ‘मैं मर जाऊं तो नाम बदनाम न करना, मेरा नाम रौशन करना’, फिर जो हुआ पढ़कर चौंक जाएंगे आप

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00