Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी की ओर से शुक्रवार को तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी गई. इस लिस्ट में सिर्फ एक ही नाम की घोषणा की गई है.
Delhi Assembly Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले AAP यानी आम आदमी पार्टी फुल एक्शन मोड में दिख रही है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी की ओर से शुक्रवार को तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी गई. इस लिस्ट में सिर्फ एक ही नाम की घोषणा की गई है. नजफगढ़ सीट पर पार्टी ने नए चेहरे तरुण यादव को उम्मीदवार घोषित किया है.
कैलाश गहलोत के BJP में शामिल होने के बाद मिला टिकट
बता दें कि इस सीट से कैलाश गहलोत AAP के टिकट पर चुनाव लड़े थे. अब उनके BJP यानी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाने के बाद AAP को नए चेहरे की तलाश थी. ऐसे में दो दिन पहले पहले AAP में शामिल हुए तरुण यादव को पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. तरुण यादव को दिल्ली देहात के समाजसेवक के रूप में जाना जाता है.
AAP के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की मौजूदगी में उन्होंने अपनी पत्नी और निर्दलीय पार्षद मीना यादव के साथ पार्टी की सदस्यता ली है. ऐसे में AAP की ओर से 32 नामों का एलान किया जा चुका है. इससे पहले 21 नवंबर को 11 नामों का एलान किया था. वहीं, पहली लिस्ट में 20 नामों का एलान किया गया था.
यह भी पढ़ें: Delhi Police: दिल्ली में खत्म हुआ ‘काला बंदर’ का आतंक! पुलिस ने एनकाउंटर के बाद किया काबू
नजफगढ़ सीट पर कैलाश गहलोत की दावेदारी मजबूत
बता दें कि 17 नवंबर को आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. जाट नेता कैलाश गहलोत पिछले चुनाव में AAP के टिकट पर नजफगढ़ विधानसभा सीट से विधायक चुने गए. अपने इस्तीफे के दौरान उन्होंने AAP और पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे.
ऐसे में माना जा रहा है कि कैलाश गहलोत को BJP नजफगढ़ सीट से टिकट दिया जा सकता है. उनकी दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही है. इसके साथ ही BJP ने उन्हें चुनाव की कई अहम जिम्मेदारियां सौंप दी है. गौरतलब है कि 70 सदस्यीय विधानसभा वाले दिल्ली में जनवरीके अंत या फरवरी की शुरुआत में चुनाव होने की संभावना है. ऐसे में नजफगढ़ सीट पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: किसान नेता डल्लेवाल को लेकर SC ने सरकार को दिए निर्देश, कहा- जल्द दी जाए चिकित्सा सहायता
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram