Uddhav Thackeray On PM Modi: शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Uddhav Thackeray On PM Modi: शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पीएम को घेरे में लेते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संसद में बताना चाहिए कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए भारत सरकार क्या कदम उठा रही है?
क्या बोले उद्धव ठाकरे?
मीडिया से बातचीत के दौरान उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि उनका हिंदुत्व केवल वोटों के लिए है. उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश में मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है. हिंसा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में अल्पसंख्यक हिंदुओं को हिंसा का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान उन्होंने पीएम से बांग्लादेश को लेकर तीखे सवाल भी पूछे हैं. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में सुरक्षित हैं, लेकिन पड़ोसी देश में हिंदुओं का क्या हाल है? प्रधानमंत्री मोदी को संसद को बताना चाहिए कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए भारत सरकार क्या कदम उठा रही है?
मोहम्मद युनूस से मिले भारतीय विदेश सचिव
वहीं, भारत और बांग्लादेश के बिगड़ते संबंधों के देखते हुए भारतीय विदेश सचीव विक्रम मिसरी ने बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद जशीमुद्दीन के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से भी मुलाकात की थी. इस बैठक में दोनों देशों समकक्षों ने तनाव और अविश्वास को दूर करने के लिए बात की. वहीं, इस दौरान भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बैठक में अपनी बातों को आगे रखते हुए बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जहिर की. इस दौरान उन्होंने सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनयिक संपत्तियों पर बढ़ती घटनाओं का मुद्दा उठाया था.
यह भी पढ़ें: Bangladesh New: बांग्लादेश के विदेश सचिव ने दी ‘धमकी’, जानिये भारत के रुख पर क्या-क्या कहा ?