Home Regional हिंसाग्रस्त संदेशखाली के दौरे पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल

हिंसाग्रस्त संदेशखाली के दौरे पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल

महिला आयोग का दल भी पहुंचा संदेशखाली

by Farha Siddiqui
0 comment
हिंसाग्रस्त संदेशखाली के दौरे पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, महिला आयोग का दल भी पहुंचा

12 February 2024

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस आज सुबह केरल से कोलकाता पहुंचे। वो सीधे नॉर्थ 24 परगना जिले के संदेशखाली के लिए रवाना हो गए। बता दें कि संदेशखाली में पिछले कुछ दिनों से स्थानीय महिलाएं टीएमसी नेताओं के कथित उत्पीड़न और अत्याचार के खिलाफ विरोध जता रही हैं। वहीं राज्यपाल ने पहले ही राज्य सरकार से संदेशखाली की स्थिति पर एक व्यापक रिपोर्ट मांगी।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने एयरपोर्ट पर कहा कि जब मैंने संदेशखाली की चौंकाने वाली घटनाओं के बारे में सुना तो अपनी केरल यात्रा को खत्म किया और संदेशखाली के लिए निकल गया। वहां जाकर मैं देखना चाहता हूं कि संदेशखाली के बदमाशों की तरफ से संदेश क्या है। राज्यपाल ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के बड़े अधिकारियों और केंद्र के चीफ विजिलेंस कमिश्नर से भी बातचीत की है। बता दें राज्यपाल ‘बंगाल महोत्सव’ में शामिल होने के लिए दक्षिणी राज्य केरल पहुंचे थे।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने इस बात पर आशंका जाहिर की है कि राज्यपाल को स्थिति की समीक्षा करने के लिए संदेशखाली का दौरा करने की परमिशन दी जाएगी या नहीं। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को संदेशखाली जाते समय शायद काले झंडे दिखाए जा सकते हैं। बीजेपी नेता का कहना है कि राज्यपाल एक संवेदनशील इंसान हैं वो जानते हैं कि लोगों को वहां सताया जा रहा है। मुझे डर है कि कहीं उन्हें काले झंडे न दिखाए जाएं। इससे पहले पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ के साथ ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं।

महिला आयोग दल का संदेशखाली दौरा

पश्चिम बंगाल महिला आयोग के एक दल ने संदेशखाली में तनावग्रस्त इलाकों का दौरा किया और प्रदर्शन कर रही महिलाओं से बात की। आयोग की अध्यक्ष लीना गंगोपाध्याय का कहना है कि हमने उनसे बात की और उनकी शिकायतों पर गौर किया है। अब हम उनके आरोपों की जांच करेंगे। मैंने पुलिस से इसको लेकर एक रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

टीएमसी नेताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

पिछले कुछ दिनों से महिलाएं संदेशखाली में विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने स्थानीय टीएमसी नेता शेख शाहजहां और उनके सहयोगियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। साथ ही उनकी जमीन के बड़े हिस्से पर कब्जा करने की बात कही थी। महिलाओं ने शाहजहां की गिरफ्तारी की मांग भी की है।

आपको बता दें कि TMC नेता शाहजहां के घर पर ED ने कथित राशन घोटाले की जांच को लेकर छापामारा था। इस कार्रवाई के दौरान शाहजहां के समर्थकों ने ED के अधिकारियों पर हमला कर दिया था। जिसमें 3 अधिकारी घायल हो गए थे। इस हादसे के बाद से ही शाहजहां फरार है।

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00