Akanksha Puri Suit Looks For Newlyweds: आज हम आपके लिए आकांक्षा पुरी के ऐसे खूबसूरत देसी सूट लुक्स लेकर हैं, जो नई नवेली दुल्हन के लिए बेस्ट साबित हो सकती हैं.
13 December, 2024
Akanksha Puri Suit Looks For Newlyweds: बॉलीवुड एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी एक्टिंग से ज्यादा अपनी लुक को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. आकांक्षा उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो अक्सर ग्लैमरस लुक में नजर आती है, लेकिन वह देसी अवतार में भी किसी बॉलीवुड हसीना से कम नहीं दिखती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए आकांक्षा पुरी के ऐसे खूबसूरत देसी सूट लुक्स लेकर हैं, जो नई नवेली दुल्हन के लिए बेस्ट साबित हो सकती हैं.
येलो सूट
जोर्जेट फैब्रिक वाले इस येलो सूट में आकांक्षा बेहद ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं. थ्रेड एम्ब्रॉयडरी वाले इस हाफ स्लीव्स सूट को उन्होंने मैचिंग प्लाजो, गोल्डन झुमके, सटल मेकअप और ओपन कर्ली हेयर के साथ स्टाइल किया. नई-नई शादी के बाद अगर आप लाल और पिंक कलर से हटके कुछ पहनना चाहती हैं तो आकांक्षा का यह आउटफिट बेस्ट है.
पर्पल सूट
पर्पल कलर के इस वाइव्रेंट सूट में आकांक्षा के चेहरे से नजर हटाए नहीं हट रहीं. गोल गले वाले इस थ्रेड वर्क वाले इस सूट को उन्होंने फिटिड प्लाजो पैंट, मैचिंग सिल्क दुपट्टा, हाई हील्स, झुमके और लाइट मेकअप के साथ पहना. अगर आप डार्क कलर पहनना पसंद करती हैं और नई नवेली दुल्हन बनी हैं तो आकांक्षा का यह सूट आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Most Trending Blouse Designs 2024: साल 2024 में शादी-पार्टी में खूब छाए रहे ब्लाउज के ऐसे 5 यूनीक डिजाइन्स
पिंक सूट
वाइव्रेंट पिंक कलर के इस ऑर्गेंजा सूट में आकांक्षा की खूबसूरती बयां करना मुश्किल है. फुल स्लीव्स वाले इस अनारकली स्टाइल सूट को उन्होंने मैचिंग प्लाजो, दुपट्टा, झुमके, सटल मेकअप और ओपन स्ट्रेट हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया. अगर आप नई-नई शादी के बाद कुछ हैवी आउटफिट पहनने की बजाय लाइट पहनकर सुंदर दिखना चाहती हैं तो आकांक्षा की इस लुक को कॉपी करें.
गाजरी सूट
कॉटन के इस गाजरी शरारा सूट में आकांक्षा बेहद हसीन नजर आ रही हैं. गोल्डन वर्क वाले इस शॉर्ट कुर्ती सूट को उन्होंने बनारसी स्टाइल शरारा, मैचिंग दुपट्टा, झुमके, गोल्डन चूड़ियां, परफेक्ट मेकअप और स्लीक पोनीटेल के साथ पेयर किया. शादी के बाद अगर आप आकांक्षा की इस लुक को कॉपी करेंगी तो हर किसी की नजर आप पर ही टिकी रह जाएंगी.
यह भी पढ़ें: Latest Fancy Unique Blouse Design: सिंपल साड़ी में भी चार-चांद लगा देंगे, ब्लाउज के ये 5 फैंसी डिजाइन्स
लाल सूट
कॉटन के इस लाल सलवार सूट में आकांक्षा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले इस सिंपल सूट को उन्होंने ट्रेडिशनल सलवार, प्रिंटेड मैचिंग दुपट्टा, गोल्डन हाई हील्स, लॉन्ग ईयररिंग्स, लाइट मेकअप और स्लीक हेयर ब्रेड के साथ पहना. शादी के बाद अगर आप सिंपल सूट में भी अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरना चाहती हैं तो आकांक्षा के इस लुक से आइडिया लें.
यह भी पढ़ें: नई बहू के लिए परफेक्ट हैं Aditi Rao Hydari के ये सूट डिजाइन्स, ससुराल में होगी जमकर तारीफ
यह भी पढ़ें: नई नवेली दुल्हन दिखेंगी बला की खूबसूरत, पहनें Athiya Shetty जैसे सूट और साड़ी डिजाइन्स