Samantha Congrats to Keerthy Suresh: मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल के साथ शादी के बंधन में बंधन चुकी हैं. अब सामंथा ने दोनों को शादी की बधाई देते हुए कपल की खूबसूरत वेडिंग फोटो शेयर की है.
13 December, 2024
Samantha Congrats to Keerthy Suresh: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ने 12 दिसंबर को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल संग शादी की. कीर्ति पिछले काफी वक्त से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. फाइनली अब ये कपल शादी के बंधन में बंध चुका है. कीर्ति और एंटनी थाटिल की शादी की खूबसूरत तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. दोनों के फैन्स सोशल मीडिया पर उन्हें कमेंट्स के जरिए लगातार शादी की बधाई दे रहे हैं. इस बीच साउथ की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने भी कीर्ति और एंथनी को शादी की बधाई दी है.
सामंथा ने किया पोस्ट
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कीर्ति सुरेश और एंथनी थाटिल की शादी की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- ‘ये फोटो मेरे दिल के करीब है. दो खूबसूरत लोगों को मेरी ओर से बधाई. आपकी जिंदगी खुशियों और प्यार से भरी रहे.’
यह भी पढ़ेंः Rashmika Mandana को Pushpa 2 के लिए मिले 10 करोड़, जानें अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल ने कितनी करी कमाई
15 सालों का रिश्ता
वहीं, अपने स्पेशल डे पर कीर्ति सुरेश बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सोशल मीडिया पर फैन्स कीर्ति के वेडिंग लुक को खूब पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि एंटनी थाटिल और कीर्ति सुरेश पिछले 15 सालों से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. कपल ने दो रीति-रिवाजो से शादी की है. बात करें कीर्ति सुरेश के वर्कफ्रंट की तो जल्द ही वो अपनी अपकमिंग मूवी ‘बेबी जॉन’ में नजर आएंगी. एटली की इस फिल्म में वरुण धवन और कीर्ति सुरेश लीड रोल में हैं. फिल्म में वामिका गब्बी भी अहम किरदार में हैं. इस एक्शन फिल्म में बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान का भी एक कैमियो होने वाला है. वरुण धवन और कीर्ति सुरेश स्टारर ये फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसबंर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.