Allu Arjun on Pushpa 2: पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ हर दिन बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बना रही है. इस बीच ‘पुष्पा’ की सफलता को लेकर एक्टर ने बड़ा खुलासा किया है.
13 December, 2024
Allu Arjun on Pushpa 2: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ दुनियाभर में गदर काट रही है. पहले हफ्ते में ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 हजार करोड़ रुपये के पार हो चुका है. इस बीच गुरुवार को अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा 2’ के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ की सफलता लोगों के प्यार को दिखाती है. इसके अलावा एक्टर को उम्मीद है कि ये फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी.
6 दिन में बनया नया रिकॉर्ड
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 6 दिन में दुनियाभर में 1 हजार करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है. इसके बाद ‘पुष्पा 2’ सबसे जल्दी ये आंकड़ा पार करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’, 5 दिसंबर को हिंदी, तमिल, कन्नड़, बांग्ला और मलयालम भाषा में रिलीज हुई थी. अब ये फिल्म दुनियाभर में शानदार कमाई करके इतिहास रच रही है.
यह भी पढ़ेंः 1 खून और 13 सस्पेक्ट, शुरुआत से अंत तक भरपूर सस्पेंस, दिमाग हिला देगा फिल्म का क्लाइमैक्स
कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार
अल्लू अर्जुन ने कहा- ‘1 हजार करोड़ का कलेक्शन लोगों के प्यार का नतीजा है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किस फिल्म को लोग प्यार देते हैं, तेलुगू, तमिल, हिंदी या कोई और. लेकिन मैं चाहता हूं कि फिल्म जल्द ही सारे रिकॉर्ड तोड़े क्योंकि ये प्रगति है. इसका मतलब है कि भारत आगे बढ़ रहा है. मैं चाहता हूं कि जितनी जल्दी हो सके ये आंकड़े भी टूटे क्योंकि यही विकास है और मुझे विकास पसंद है.’ एक्टर ने कहा- ‘पुष्पराज के रूप में नहीं बल्कि इस देश की राजधानी में खड़े एक भारतीय के रूप में, मैं कहना चाहूंगा कि मुझे विश्वास है कि भारत दुनिया में विश्व का नेतृत्व करेगा. ये नया भारत है, ये अब रुकेगा नहीं, ये कभी झुकेगा नहीं.’
पुष्पा ने इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
‘पुष्पा 2’ 1 हजार करोड़ रुपये के क्लब में सबसे जल्दी शामिल होने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है. इस लिस्ट में आमिर खान की ‘दंगल’, प्रभास की ‘बाहुबली 2’ और ‘कल्कि 2898 AD’, एस. एस. राजामौली की RRR, शाहरुख खान की ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी फिल्में पहले ही शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः Rashmika Mandana को Pushpa 2 के लिए मिले 10 करोड़, जानें अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल ने कितनी करी कमाई