Madhya Pradesh Police Head Constable: सस्पेंड किए जाने के बाद देवेंद्र मीणा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर किया है. इसमें उसने धमकी दी है.
Madhya Pradesh Police Head Constable: मेरे बच्चों, यह आखिरी मुलाकात है मेरी. मैं मारूंगा या मरूंगा. बेटी मैं सही बोल रहा हूं कि मारूंगा या मरूंगा. डैडी, आप ऐसा क्यों बोल रहे हैं. अभी तो हम लोग बहुत छोटे हैं. बेटा जब मैं मर जाऊं तो मेरा नाम बदनाम न करना, मेरा नाम रोशन करना.
यह वीडियो है उस हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र मीणा का, जिसे बुधवार को SP आदित्य मिश्रा ने सस्पेंड कर दिया था. दरअसल, देवेंद्र मीणा ने अपने SP और TI धमकी भरे मैसेज किए थे. इसके बाद कार्रवाई के दौरान हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया था.
TI वीरेंद्र धाकड़ को जान से मारने की दी धमकी
सस्पेंड किए जाने के बाद देवेंद्र मीणा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया है. दरअसल, मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा के सिटी थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र मीणा को लेकर TI वीरेंद्र धाकड़ ने गैर हाजिर की रिपोर्ट भेजी थी. इस बात की जानकारी मिलते ही देवेंद्र मीणा भड़क गया.
पहले तो उसने SP आदित्य मिश्रा को मैसेज भेजा. इसमें देवेंद्र मीणा ने नाम लिखे बिना TI वीरेंद्र धाकड़ को जान से मारने की धमकी दी. वहीं, देवेंद्र मीणा ने वीरेंद्र धाकड़ को मैसेज भेजकर इशारों ही इशारों में जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि स्वर्गीय SI दीपांकर गौतम के पास जाने के लिए तैयार रहना. वीरेंद्र धाकड़ ने मामले की जानकारी SP आदित्य मिश्रा को दी.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: टीपू सुल्तान पर सियासत! HC ने सरकार से पूछे सवाल, जानें शेर-ए-मैसूर को लेकर विवाद
अनुशासनहीनता के लिए की गई थी कार्रवाई
गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले ब्यावरा के सिटी थाने में पदस्त दीपांकर गौतम की हत्या पचोर थाने में तैनात महिला आरक्षक ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी गई थी. इस मैसेज को SP आदित्य मिश्रा ने गंभीरता से लेते हुए देवेंद्र मीणा को बुधवार को सस्पेंड कर दिया.
SP आदित्य मिश्रा ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों से व्हाट्सएप पर अनुचित और धमकी भरे मैसेज के माध्यम से अनुशासनहीनता का परिचय दिया. विभागीय नियमों का उल्लंघन करते हुए इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है. ऐसे में उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. साथ ही SP की ओर से देवेंद्र मीणा को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस प्रकार की अनुशासनहीनता को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: हाथरस पहुंचे राहुल गांधी, दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से की मुलाकात; गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram