UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां मुसलमान समुदाय के लोग अपने नाम के आगे हिंदू टाइटल जोड़ रहे हैं.
UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से आश्चर्यजनक मामला सामने आ रहा है. इसके चलते पूरा गांव चर्चा का विषय बन गया है. यहां पर रह रहे लोगों ने अपने पूर्वजों के हिंदू होने का दावा किया है जिसके चलते उनकी याद में मुस्लिम नाम के आगे हिंदू टाइटल का इस्तेमाल कर रहे हैं. इतना ही नहीं यहां के मुस्लिम लोग गायों की भी सेवा कर रहे हैं. इसको लेकर हिंदू संगठनों की तरफ से जौनपुर में घर वापसी को लेकर शुरू हुई इस पहल का स्वागत किया जा रहा है.
भारत में रहने पर करते हैं गर्व
जौनपुर से 45 किलोमीटर दूर डेहरी गांव आजकल हर तरफ सुर्खियों में बना हुआ है. यहां के लोगों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हम कहीं और के नहीं हैं, यही भारत के रहने वाले हैं. हमारे पुर्वज हिंदू ब्राह्मण परिवार से जुड़े हुए हैं. 5-7 पीढ़ियों पूर्व में झांकने पर हमें अपने पुरखों के बारे में पूरी जानकारी हुई है. जौनपुर जिले के केराकत तहसील के डेहरी गांव में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने 2 साल पहले अपनी पूर्वजों की तलाश करनी शुरू कर दी थी. घर में रखे कागजात और बड़े बुजुर्गों से पता चला कि नौशाद अहमद के पूर्वज ब्राह्मण जाति से उनके आठ पीढ़ी पूर्व लाल बहादुर दुबे थे, जिन्होंने ने मुस्लिम धर्म अपनाया था और लाल मोहम्मद हो गए थे. पुख्ता जानकारी होने के बाद नौशाद ने अब अपना पूरा नाम नौशाद अहमद दुबे लिखने लगे हैं. इसी तरह शेख अब्दुल्ला ने अपने नाम के आगे हिंदू टाइटल लगाकर अब शेख अब्दुल्ला दुबे बन चुके हैं.
इस्लाम का त्याग नहीं, मुस्लिम ब्राह्मण नया नाम
इस बारे में बात करते हुए नौशाद अहमद ने कहा कि हमने इस्लाम नहीं छोड़ा. बस अपनी जड़ों से जुड़ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम गाय भी पालते हैं और तिलक लगाते हैं. हर धर्म का सम्मान करते हैं. किसी को भला-बुरा न बोलते हैं और न ही सोचते हैं. वहीं एक किस्सा बताते हुए उन्होंने कहा कि बीते दिनों हमनें अपने भतीजे की शादी की है. शादी का कार्ड छपा तो उसमें भी नौशाद अहमद दुबे लिखा हुआ था. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए.
पुलिस ने संभाला मोर्चा
इस मुद्दे के लेकर कई लोगों ने इसकी तारीफ की है तो कई लोगों ने इसका विरोध भी जताया है. मुद्दे को लेकर कोई हिंसा न फैले, इसके लिए यूपी की सरकार हाई अलर्ट पर है और हर जगह अपनी नजर बनाई हुई है. बता दें कि नौशाद अहमद को अपने बदले सरनेम के वजह से कई धमकियां मिल रही हैं. इसको लेकर स्थानीय केराकत थाना प्रभारी अवनीश कुमार राय ने नौशाद के परिवार को मिल रही धमकियों के बाद सुरक्षा बढ़ा दी है. उन्होंने गांव में कई लोगों से मुलाकात की और शरारती तत्वों की पहचान में जुट गए हैं. इसी मामले पर जौनपुर के पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें: वह शख्स जिसकी जिंदगी के रहस्यों को नहीं जान पाई दुनिया, 20 साल बाद भी अनसुलझी है मौत की मिस्ट्री