Delhi Mahila Samman Yojana: अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को अब एक हजार रुपए वाली वित्तीय सहायता को बढ़ा दिया गया है.
Delhi Mahila Samman Yojana: देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती ही जा रही है. इस बीच AAP यानी आम आदमी पार्टी ने महिला वोटर्स को लुभाने के लिए बहुत बड़ा एलान किया है. AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में महिलाओं को अब एक हजार रुपए दिए जाने वाली वित्तीय सहायता को बढ़ा दिया गया है.
चुनाव के बाद खाते में ट्रांसफर होंगे पैसे
दरअसल, गुरुवार को दिल्ली में AAP की ओर से महिला सम्मान योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने एलान किया कि दिल्ली में महिलाओं को एक हजार रुपये की वित्तीय सहायता देने वाले प्रस्ताव को गुरुवार की सुबह दिल्ली सरकार की हुई कैबिनेट बैठक में पास कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में AAP की सरकार ने अपना वादा पूरा कर दिया है.
इसके साथ ही उन्होंने एक और बड़ा एलान करते हुए बताया कि अगर चुनाव के बाद AAP की सरकार बनती है, तो इस राशि को बढ़ा कर 2100 रुपये कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन के बाद महिलाओं के खाते में पैसा आना शुरू हो जाएगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सम्मान महिलाओं का अधिकार है और केजरीवाल जो ठान लेता है, वह करके रहता है. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ दिनों में चुनावों की घोषणा हो जाएगी, ऐसे में बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर फिलहाल करना संभव नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि कुछ महिलाओं ने कहा कि महंगाई के चलते एक हजार रुपए रुपये काफी नहीं होंगे.
2000 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान
ऐसे में उन्होंने कहा कि कल से यानी 13 दिसंबर से 2100 रुपये प्रति माह के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने BJP यानी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर BJP वाले पूछे कि महिलाओं को देने के लिए इतने रुपये कहां से लाएंगे, तो कह देना कि हमारा अरविंद केजरीवाल जादूगर है. वह जानता है कहां से पैसे लाने हैं. उन्होंने यह भी कहा कि BJP की तमाम साजिशें भी महिला सम्मान योजना को नहीं रोक पाई.
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने इसे AAP की ओर से सातवीं रेवड़ी बताया था. बता दें कि AAP की इस योजना का लाभ 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को मिलेगा. इसके तहत चालू वित्त वर्ष यानी 2024-25 में 2000 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया है. हालांकि, इससे पहले वित्त विभाग ने योजना पर आपत्ति जताई थी. बाद में पास कर दिया गया. इस दौरान AAP की ओर से दावा किया गया कि इसके तहत दिल्ली की आधी आबादी सशक्त होगी.
यह भी पढ़ें: हाथरस पहुंचे राहुल गांधी, दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से की मुलाकात; गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
क्या है महिला सम्मान योजना और कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
•18 साल से ऊपर की हर महिलाओं को प्रति महीने एक हजार रुपये की राशि मिलेगी.
•सरकार की किसी पेंशन स्कीम का लाभ न लेने वाली महिलाएं योजना के लिए योग्य हैं.
•इनकम टैक्स न देने वाली और सरकारी कर्मचारी नहीं है.
•स्कीम के लिए पात्र महिलाओं को एक फॉर्म भरना पड़ेगा.
•फॉर्म के साथ सेल्फ डिक्लेरेशन भी जमा कराना होगा कि वह सरकारी योजना का हिस्सा, सरकारी कर्मचारी और टैक्स पेयर नहीं है.
•फॉर्म के साथ हर महिला को आधार कार्ड और अपने बैंक अकाउंट की जानकारी भरनी होगी.
यह भी पढ़ें: पहली बार कांग्रेस के ही समर्थन से सीएम बने थे केजरीवाल, जानें फिर क्या हुआ ऐसा जो रिश्तों में पड़ी खटास
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram