Rahul Gandhi Hathras Visit: पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश की सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने उनसे जो भी वादा किया था, वह पूरा नहीं किया.
Rahul Gandhi Hathras Visit: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार की सुबह उत्तर प्रदेश के हाथरस में साल 2020 में हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए पहुंचे. इस दौरान पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश की सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने उनसे जो भी वादा किया था, उनमें से एक भी वादे को पूरा नहीं किया. वहीं, राहुल गांधी के दौरे को लेकर उत्तर प्रदेश की पुलिस अलर्ट पर रही.
सरकार नहीं पूरा किया परिवार से किया वादा
कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी के हाथरस पहुंचने का वीडियो पार्टी के आधिकारिक X हैंडल पर शेयर पर किया गया. वीडियो के साथ पोस्ट में लिखा गया कि दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए राहुल गांधी हाथरस पहुंचे हैं. हाथरस में 4 साल पहले एक दलित बेटी के साथ हुई दुष्कर्म की शर्मनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया. साथ ही उत्तर प्रदेश की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीड़िता के परिवार का राहुल गांधी से कहना है कि सरकार ने उनसे किया एक भी वादा पूरा नहीं किया.
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi रेप पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस पहुंचे हैं।
— Congress (@INCIndia) December 12, 2024
हाथरस में 4 साल पहले एक दलित बेटी के साथ हुई बलात्कार की शर्मनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था।
पीड़िता के परिवार का कहना है कि सरकार ने उनसे किया एक भी वादा पूरा नहीं किया, जो सरासर… pic.twitter.com/eM3xSZkJdw
पोस्ट में कहा गया कि यह सरासर अन्याय है. न्याय सभी का हक है और परिवार को हर कीमत पर न्याय मिलनी ही चाहिए. राहुल गांधी के दौरे पर कांग्रेस सांसद पवन खेरा ने भी बड़ा बयान दिया. अपने X हैंडल पर उन्होंने लिखा कि हाथरस कांड को सब भूल चुके हैं और सरकार भी यही चाहती थी. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब समझ में आता है कि पूरा सरकारी तंत्र राहुल गांधी के पीछे क्यों पड़ा रहता है, क्योंकि राहुल गांधी न्याय-इंसाफ की लड़ाई को बीच में नहीं छोड़ते हैं.
यह भी पढ़ें: 10 साल तक एक पैर पर साधना, नर्मदा नदी के लिए दान किए करोड़ों, जानें कौन थे संत सियाराम बाबा
दिल्ली में इलाज के दौरान हुई थी पीड़िता की मौत
राहुल गांधी के दौरे पर विपक्षी दलों के नेताओं ने बड़ा हमला बोला. सूबे उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह भ्रमित हैं और मामले की स्थिति से अवगत नहीं हैं. उन्होंने दावा किया कि CBI पहले ही इस मामले की जांच कर चुकी है और BJP के शासन में किसी भी अपराधी को छूट नहीं दी जाती है. उन्होंने इस दौरे को सुर्खियों में रहने का पॉलिटिकल स्टंट बताया.
राहुल गांधी के दौरे को लेकर बूल गढ़ी गांव और जिले के चंदपा इलाके के गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. बता दें कि साल 2020 में 14 सितंबर को दलित बेटी के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. इसके बाद उसे इलाज के लिए अलीगढ़ ले जाया गया और बाद में दिल्ली शिफ्ट किया गया. इलाज के दौरान 29 सितंबर को उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में 3 आरोपी लवकुश, रवि, रामू कोर्ट से बरी हो चुके हैं. सिर्फ संदीप नाम के शख्स को सजा सुनाई गई.
यह भी पढ़ें: नौशाद अहमद बने ‘दुबे’, किसी ने अपनाया पांडे-तिवारी सरनेम; अब गांव में भारी संख्या में पुलिस तैनात
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram