Atul Subhash Case: बेंगलुरू में आत्महत्या करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष के साथ हुए इस घटना ने पूरे देश में बहस छेड़ दी है. इस बीच जांच करने पहुंची पुलिस ने बताया कि उसके ससुराल वाले घर से फरार हो गए हैं.
Atul Subhash Case: बेंगलुरू में आत्महत्या करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष के साथ हुई घटना से पूरे देश में सनसनी फैल गई है. सुसाइड से पहले अतुल ने डेढ़ घंटे लंबा वीडियो बनाया और 24 पन्नों की चिट्ठी में पत्नी निकिता सिंघानिया और ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले की जांच करने के लिए बेंगलुरु पुलिस की टीम जौनपुर पहुंच चुकी है. इसकी खबर जैसे ही अतुल के ससुराल वालों को लगी वह वहां से फरार हो गए हैं.
मीडिया से बात करने से इनकार
जब मीडिया की टीम खोवामंडी स्थित निकिता के माता-पिता के घर पहुंची तो उनके भाई अनुराग उर्फ पीयूष सिंघानिया और मां निशा सिंघानिया ने उनसे बात करने से इनकार कर दिया. निकिता के भाई ने मीडिया से कैमरे बंद करने को कहा और कहा कि मुझे जो भी कहना है मैं अपने वकील के सामने कहूंगा.
न्याय की मांग करता परिवार
आत्महत्या करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है, बावजूद इसके हिम्मत नहीं हारते हुए वह अतुल के लिए लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं, उसका उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
2019 में हुई थी शादी
अतुल और निकिता की शादी साल 2019 में हुई थी. उनके एक बेटा भी है. साल 2021 में निकिता ने अतुल पर दहेज उत्पीड़न, अप्राकृतिक यौन शोषण और पिता की हत्या समेत 9 केस दर्ज कराए. अतुल ने आरोप लगाया कि इन मामलों को सेटल करने के लिए उनसे तीन करोड़ रुपये की मांग की गई थी.
पुलिस ने बताया सच
इस मुद्दे को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बेंगलुरू की एक निजी कंपनी में काम करने वाले अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था. इसमें उसने वैवाहिक जीवन में लंबे समय से तनाव, उसके खिलाफ दर्ज कई मामलों और उसकी पत्नी, उसके ससुराल वालों और उत्तर प्रदेश के एक जज के प्रताड़ित किए जाने का विस्तृत विवरण दिया है. बेंगलुरू पुलिस ने निकिता सिंघानिया, निशा सिंघानिया, अनुराग सिंघानिया और सुशील सिंघानिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है.
इस बीच मामले की जांच कर रही पुलिस की टीम उत्तर प्रदेश के जौनपुर पहुंच गई है. जांच टीम मृतक की पत्नी और उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ करने के लिए पहुंची लेकिन उसके पहले ही अतुल के ससुराल वाले वहां से फरार थे. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम सभी आरोपों पर गौर कर रहे हैं और मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Crime News: ढेर हुआ 25 हजार का इनामी बदमाश, हथियार और कैश भी जब्त