Raj Kapoor’s 100th Birth Anniversary: सिनेमा जगत के ‘ग्रेट शो मैन’ के नाम से मशहूर राज कपूर की 100वीं जयंती मनाने के लिए पूरा बॉलीवुड बेताब है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी इस जश्न में शामिल होने का न्योता कपूर खानदान ने दिया है.
Raj Kapoor’s 100th Birth Anniversary: भारतीय सिनेमा जगत के ‘ग्रेट शो मैन’ राज कपूर की 100वीं जयंती का जश्न मनाने की तैयारियां तेज हो गई हैं. कपूर फैमिली पूरे जोर के साथ इस उत्सव को शानदार बनाने में जुटी है. इस बीच इस जश्न में शरीक होने के लिए कपूर फैमली ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी न्योता दिया है. इसकी जानकारी पूरे परिवार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दी है. इस जश्न के लिए कपूर फैमिली के साथ पूरा बॉलीवुड में उत्साह देखने को मिल रहा है.
करीना ने शेयर किया वीडियो
पीएम से मिलने के बाद करीना कपूर ने तस्वीरों के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में पीएम मोदी उनके बच्चों टिम और जेह को ऑटोग्राफ दे रहे हैं. अब इस मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा कि हम अपने दादा और ग्रेट अभिनेता राज कपूर के असाधारण जीवन और विरासत के जश्न को मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निमंत्रित किए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहे हैं. इस खास दोपहर के लिए करीना ने पीएम को धन्यवाद भी कहा.
नर्वस हुए रणबीर
पीएम से मिलने के लिए रणबीर कपूर भी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. इस दौरान वह बेहद नर्वस दिखाई दिए. वायरल हो रहे वीडियो में रणबीर कपूर कहते हैं कि आज हमारे कपूर फैमिली के लिए बहुत स्पेशल दिन है. पीएम मोदी ने राज कपूर को इतना सम्मान और अपना कीमती समय दिया है. हम इसके लिए जिंदगी भर उनके आभारी रहेंगे. हम सब नर्वस थे लेकिन वो बहुत अच्छे थे, हम सब को कंफर्टेबल फील कराया.
प्रधानमंत्री ने शेयर किया किस्सा
कपूर फैमिली से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया. उन्होंने कहा कि जनसंघ के जमाने में दिल्ली में चुनाव हुए और वे चुनाव हार गए. तो आडवाणी जी और अटल जी ने कहा कि हम चुनाव हार गए, अब हमें क्या करना चाहिए? तो उन्होंने फिल्म देखने का प्लान किया. उन्होंने कहा कि वे एक फिल्म देखने गए और वह राज कपूर की फिल्म फिर सुबह होगी (1958) थी, और फिर एक नई सुबह हुई. वहीं दूसरा किस्सा शेयर करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि एक बार जब वह चीन के दौरे पर थे, तब होस्ट राज कपूर की फिल्मों के गाने बजा रहे थे. मोदी ने कपूर परिवार को बताया कि मैंने अपनी टीम से इसे मोबाइल पर रिकॉर्ड करने को कहा और ऋषि जी को भेज दिया जिसके देख वह बहुत खुश हुए थे.
13 से 15 दिसंबर है बेहद खास
13 से लेकर 15 दिसंबर तक राज कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर उनकी सफल और शानदार फिल्में दिखाई जाएंगी. इन फिल्मों में ‘आग’ (1948), ‘बरसात’ (1949), ‘आवारा’ (1951), ‘श्री 420’ (1955), ‘जागते रहो’ (1956), ‘जिस देश में गंगा बहती है’ (1960), ‘संगम’ (1964), ‘मेरा नाम जोकर’ (1970), ‘बॉबी’ (1973) ‘राम तेरी गंगा मैली’ (1985) शामिल हैं. इन फिल्मों को 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक भारत के 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा, जिनके मूवी टिकट की कीमत 100 रुपये होगी.
यह भी पढें: PM Modi होंगे कपूर फैमिली के मेहमान, Raj Kapoor की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी होगी खास