Winter Session Of Parliament 2024: डिजास्टर मैनेजमेंट बिल पर बहस के दौरान कल्याण बनर्जी ने खड़े होकर ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कटाक्ष कर दिया.
Winter Session Of Parliament 2024: सदन में इस समय शीतकालीन सत्र चल रहा है. राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है. इसी बीच TMC यानी तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री और BJP यानी भारतीय जनता पार्टी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ ऐसा बोल दिया, जिससे लोकसभा में माहौल गरमा गया.
ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया खलनायाक
दरअसल, लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को डिजास्टर मैनेजमेंट बिल पर बहस चल रही थी. इसी दौरान कल्याण बनर्जी ने खड़े होकर ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर इशारा करते हुए कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि आप सुंदर दिखते हैं. आप अच्छे दिखने वाले इंसान हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप सुंदर आदमी भी हैं.
इतना कहने के बाद भी कल्याण बनर्जी नहीं रुके. उन्होंने यहां तक कह दिया कि इंसान विलेन भी हो सकता है. उन्होंने आगे कहा कि वह बड़े खानदान से आते हैं, तो क्या सभी को छोटा करेंगे. उन्होंने कहा कि यह स्वीकार नहीं है. इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बहुत कड़ी प्रतिक्रिया दी.
यह भी पढ़ें: 10 साल तक एक पैर पर साधना, नर्मदा नदी के लिए दान किए करोड़ों, जानें कौन थे संत सियाराम बाबा
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नहीं स्वीकारी माफी
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं खुद के मेहनत और अपनों के आशीर्वाद के दम पर हूं. उन्होंने कल्याण बनर्जी की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर वह मेरे परिवार पर कलंक लगाने की कोशिश करेंगे और बेकार की बात सदन में करेंगे, तो मुझसे भी बर्दाश्त नहीं होगा. कोई बर्दाश्त नहीं करेगा.
इसके बाद एक बार फिर से कल्याण बनर्जी खड़े होकर ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा कि आप बहुत क्यूट हैं, सुंदर हैं. आप लेडी किलर हैं. वह सब हम जानते हैं. इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया बुरी तरह से भड़क गए और कहा कि क्या वह व्यक्तिगत टिप्पणी करेंगे. हम इनका भी सामना करेंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि हम इन्हें बोलने नहीं देंगे. हालांकि, विवाद बढ़ता देख कल्याण बनर्जी ने माफी मांग ली लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वह उनकी माफी स्वीकार नहीं करेंगे. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही रोक दी गई.
यह भी पढ़ें: ‘खुद को RSS का एकलव्य बताते हैं उपराष्ट्रपति’, जानें विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पर क्या कहा
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram