Mushtaq Khan Kidnapping Case: फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन धारावाहिकों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले मुश्ताक खान के अपहरण का मामला गरमा गया है.
11 December, 2024
Mushtaq Khan Kidnapping Case : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण करके बिजनौर में उनसे मोटी रकम वसूलने का मामला सामने आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक्टर का अपहरण मेरठ के एक कुख्यात गैंग ने किया और फिर जमकर लूटपाट की. फिल्मी कलाकार के अपरहण के बाद उनके मोबाइल फोन से 2 लाख रुपयों की वसूली की गई. इसके बाद यानी वसूली के रुपयों से अपरहणकर्ताओं ने शॉपिंग भी की. एक्टर के इवेंट मैनेजर शिवम यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके मेरठ पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है. वैसे इस अपहरण की शिकायत बिजनौर कोतवाली में हुई है, लेकिन अब तक कोई बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. बताया जा रहा है कि अपहरण कर एक्टर से वसूली करने वाले बदमाश पश्चिमी उत्तर के नामा गैंग से जुड़े हैं.
इवेंट में बुलाने के बहाने किडनैप किया किडनैप
दरअसल, पिछले दिनों कॉमेडियन सुनील पाल के बाद अब बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मुश्ताक खान ने भी खुलासा किया है कि उन्हें हाल ही में एक इवेंट में बुलाने के बहाने किडनैप किया गया था. यहां पर बता दें कि मुश्ताक खान नामी एक्टर अक्षय कुमार स्टारर ‘वेलकम’ और ‘स्त्री 2’ और ‘गदर 2’ जैसी लोकप्रिय हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वह गोविंद के साथ भी कई फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग कर चुके हैं.
दिल्ली-मेरठ हाइवे पर हुए थे अपहृत
मिली जानकारी के मुताबिक, मुश्ताक खान का 20 नवंबर, 2024 को दिल्ली-मेरठ हाइवे पर बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. इसके बाद 21 नवंबर को मुश्ताक खान बदमाशों को चकमा देकर बिजनौर से निकल गए. इससे पहले फिल्मी कलाकार के अपरहण के बाद मोबाइल से 2 लाख रुपयों की वसूली की. वसूली के रुपयों से अपरह कर्ताओं ने शॉपिंग की. एक्टर के इवेंट मैनेजर शिवम यादव की तहरीर पर पुलिस ने अपरहण कर बंधक बनाने और फिरौती सहित जान से मारने में मुकदमा दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें: Rashmika Mandana को Pushpa 2 के लिए मिले 10 करोड़, जानें अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल ने कितनी करी कमाई