Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस को 15 सीटें देने की चर्चा के बीच अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि AAP किसी से गठबंधन नहीं करेगी.
Delhi Assembly Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले AAP यानी आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के बहुत बड़ा एलान किया है.
उन्होंने साफ कर दिया है कि AAP दिल्ली में किसी से गठबंधन नहीं करेगी. दरअसल, संभावना जताई जा रही थी कि कांग्रेस और AAP एक साथ चुनाव में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ब्लॉक के बैनर तले चुनाव लड़ सकते हैं.
गठबंधन के तहत कांग्रेस को 15 सीटें देने की चर्चा
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने X हैंडल पर इस बात का एलान किया है. दरअसल, सूत्रों के हवाले से जानकारी आ रही थी कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में गठबंधन के लिए कांग्रेस और AAP के बीच सहमति अपने अंतिम चरण में है. साथ ही दावा किया जा रहा था कि इस गठबंधन के तहत कांग्रेस को 15 सीटें दी जा सकती हैं.
वहीं, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ब्लॉक के अन्य साथियों को एक से दो सीटें दी जा सकती हैं. अन्य बची हुई सीटों पर AAP अपने प्रत्याशी उतारेगी. इसी का जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने एक पोस्ट कर लिखा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपने बलबूते दिल्ली में विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. उन्होंने एक बार फिर से साफ कर दिया कि AAP का कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें: दो लाख का इनामी, मानव तस्करी का सरगना, NIA और दिल्ली पुलिस ने 2500 km दूर से दबोचा
अरविंद केजरीवाल ने की शरद पवार से मुलाकात
बता दें कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. में इस समय सियासी हलचल तेज हो गई है. कुछ दिनों पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC यानी तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा जताई थी. इस पर NCP-SP प्रमुख शरद पवार और RJD सुप्रीमो लालू यादव के साथ ही शिवसेना-UBT सांसद संजय राउत ने खुलकर समर्थन दिया था.
इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने शरद पवार से मुलाकात कर नई सियासी अटकलों को जन्म दे दिया. अभी तक दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई है, इस पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. इस बीच सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस और AAP आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सावधानी से कदम उठा रहे हैं, ताकि भविष्य के विकल्प खुले रहें.
यह भी पढ़ें: छावनी बना फतेहपुर का एक कस्बा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, जानें क्या है नूरी मस्जिद से जुड़ा मामला
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram