Must-Have Sarees For New Brides: आज हम आपको 5 ऐसे फैब्रिक की साड़ियां बताएंगे, जो नई दुल्हन के सूटकेस में जरूर होनी चाहिए. इस तरह की साड़ियां शादी के बाद आपको हर इवेंट में परफेक्ट लुक देने का काम करेंगी.
11 December, 2024
Saree Collection For Newlywed Women: वेडिंग सीजन चल रहा है. ऐसे में अगर आप भी जल्द दुल्हन बनने वाली है और साड़ी की खरीदारी को लेकर कंफ्यूज हो रही हैं तो आज हम आपको 5 ऐसे फैब्रिक की साड़ियां बताएंगे, जो नई दुल्हन के सूटकेस में जरूर होनी चाहिए. इस तरह की साड़ियां शादी के बाद आपको हर इवेंट में परफेक्ट लुक देने का काम करेंगी. आइए जानते हैं हर महिला के वेडिंग एसेंशियल वॉर्डरोब में कौन-कौन सी साड़ी जरूर होनी चाहिए.
बनारसी साड़ी
हर नई नवेली दुल्हन के साड़ी कलेक्शन में बनारसी साड़ी जरूर होनी चाहिए. बनारसी साड़ी का रिच फैब्रिक और शानदार डिजाइन इसे हर खास ऑकेजन के लिए परफेक्ट बनाता है. अगर आप शादी के बाद की रस्मों या किसी इवेंट के दौरान ऐसी साड़ी पहनेंगी तो बेहद खूबसूरत दिखेंगी.
यह भी पढ़ें: Sonarika Bhadoria Beautiful Looks: टीवी की ‘पार्वती’ के ये 5 खूबसूरत लुक्स, नई नवेली दुल्हन के लिए हैं एकदम परफेक्ट
कांजीवरम साड़ी
शादी के बाद नई दुल्हन को कई रस्मों का हिस्सा बनना पड़ता है. ऐसे में ट्रेडिशनल इवेंट्स हो या कोई त्योहार सिल्क की कांजीवरम साड़ी आपको खूबसूरत और क्लासी दिखाने का काम करती हैं. ऐसी साड़ियां सोने-चांदी के बॉर्डर से बनी होती है जो आपको रॉयल लुक देने का काम करता है.
शिफॉन साड़ी
लाइट वेट शिफॉन फैब्रिक की साड़ी नई नवेली दुल्हन के वॉर्डरोब में जरूर होनी चाहिए. शिफॉन साड़ी की ड्रेप्स बड़ी ही आसानी से बन जाती हैं जो देखने में बेहद खूबसूरत लगती हैं. ऐसी साड़ियां कैजुअल डिनर और फैमिली गेट-टुगेदर के लिए एकदम परफेक्ट च्वाइस साबित हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें: सहेली की शादी में शाही अंदाज में बिखेरना है जलवा तो पहनें Aditi Rao Hydari जैसे रॉयल लहंगे
जॉर्जेट साड़ी
जॉर्जेट फैब्रिक की साड़ी हल्के मौकों और डेली वियर के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है. ऐसी साड़ियां लाइट वेट और आसानी से कैरी करने वाली होती हैं. जॉर्जेट साड़ी के साथ ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों ही तरह की ज्वेलरी को टीमअप किया जा सकता है. ऐसी साड़ी आपको हर मौके पर ग्रेसफुल लुक देने का काम करती हैं.
इकट और पटोला साड़ी
पटोला साड़ी गुजरात की पारंपरिक साड़ी है, वहीं, इकट साड़ी ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की पारंपरिक साड़ी में शामिल हैं. ऐसी साड़ियों में आप फ्यूजन लुक को क्रिएट करने के लिए पहन सकती हैं. ऐसी साड़ियां आपको अट्रैक्टिव और गॉर्जियस लुक देने का काम करती हैं.
यह भी पढ़ें: नई नवेली दुल्हन दिखेंगी बला की खूबसूरत, पहनें Athiya Shetty जैसे सूट और साड़ी डिजाइन्स