11 Feb 2024
पंजाब में एक प्राइवेट कंपनी से पावर प्लांट को पंजाब सरकार के अधिग्रहीत करने के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर कई आरोप लगाए और कहा कि बीजेपी AAP से डरी हुई है। यही वजह है कि बीजेपी हमें बदनाम करने की साजिश रच रही है। केजरवाल ने ये भी कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब के लिए दिए जाने वाले करीब 8 हजार करोड़ रुपए रोक कर रखे हैं।
केजरीवाल ने दिया बीजेपी को चैलेंज
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हम जहां भी चुनाव लड़ते हैं वहां बहुमत हासिल करते हैं। इसलिए बीजेपी डरी हुई है। ईमानदारी हमारी ताकत है। हम स्कूल और अस्पताल बनाते हैं। केजरीवाल ने दावा किया है कि बीजेपी कभी ऐसा काम नहीं कर सकती है। जहां-जहां बीजेपी की सरकार है वहां के स्कूलों की हालत ठीक नहीं है। अगर आपमें हिम्मत है तो कुछ काम करके दिखाइए।
अयोध्या जाएंगे सीएम केजरीवाल और भगवंत मान
वहीं, आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 12 फरवरी को अयोध्या जाएंगे और राम मंदिर में रामलला के दर्शन करेंगे। आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने ये जानकारी दी है। दरअसल मुख्यमंत्री केजरीवाल को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था लेकिन उन्होंने बाद में अपने माता-पिता, पत्नी और बच्चों के साथ दर्शन करने जाने की बात कही थी। वहीं भगवंत मान भी अपने परिवार के साथ रामलला के दर्शन करने पहुंचेंगे।